Nicholas Pooran की टीम ने किया कमाल, TSK को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची MI न्यूयॉर्क

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MLC 2025: एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने शनिवार को क्वालीफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ सात विकेट से दमदार जीत दर्ज की. अब खिताबी मैच में एमआई न्यूयॉर्क का सामना वाशिंगटन फ्रीडम से होगा. यह मैच 14 जुलाई को खेला जाना है.

टेक्सास सुपर किंग्स ने बनाए 166 रन

डलास में खेले गए इस (MLC 2025) मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने पांच विकेट खोकर 166 रन बनाए. टीम ने 29 के स्कोर पर समित पटेल (9) के रूप में अपना अहम विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. फाफ डु प्लेसिस जिस समय आउट हुए, उस वक्त तक टीम 85 रन बना सकी थी, जिसमें 59 रन कप्तान के ही थे. फाफ डु प्लेसिस ने अपनी इस पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और सात चौके जड़े.

85 के स्कोर तक गिरे 5 विकेट

टीम 85 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. यहां से अकील हुसैन ने डेवोन फेरीरा के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. अकील हुसैन 32 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. वहीं, फेरीरा ने 20 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से ट्रिस्टन लुस ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि रुशिल उगरकर ने दो विकेट चटकाए.

एमआई न्यूयॉर्क ने किया कमाल

इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज कर ली. सलामी बल्लेबाज मोनांक पटेल ने 39 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली. मोनांक 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 83/3 था. यहां से कप्तान निकोलस पूरन ने किरोन पोलार्ड के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. उनकी इस पारी में तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे, जबकि पोलार्ड ने 22 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों के साथ ताबड़तोड़ 47 रन जड़े. विपक्षी टीम की ओर से अकील हुसैन, जिया-उल-हक और नूर अहमद को एक-एक विकेट हाथ लगा.

ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स में जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 1 रन लेते ही छू लेंगे बड़ा मुकाम

Latest News

Chhattisgarh: सुकमा में 23 खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1.18 करोड़ का था इनाम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुकमा जिले में शनिवार को एक साथ 23 कट्टर...

More Articles Like This