टी-20 सीरीज के लिए नीदरलैंड टीम का ऐलान, 30 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी मैच

Must Read

Netherlands: नीदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. नीदरलैंड की क्रिकेट टीम अगस्त के आखिर में बांग्लादेश पहुंचेगी. उसने अपने टीम का ऐलान कर किया है. इस सीरीज के लिए नीदरलैंड की टीम में विक्रमजीत सिंह की वापसी हुई है. लेग स्पिनर शारिज अहमद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन फ्लेचर भी टीम में शामिल किए गए हैं.

ओपनिंग बैट्समैन विक्रमजीत को नहीं मिली थी जगह

घरेलू टी- 20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में बाएं हाथ के ओपनिंग बैट्समैन विक्रमजीत को जगह नहीं मिली थी. उन्होंने जून 2025 में नीदरलैंड के लिए खेला था. जबकि, शारिज अहमद ने नवंबर 2024 के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वहीं बेन फ्लेचर ने जून 2025 में नेपाल के खिलाफ टी-20 मैच हिस्सा लिया था. नीदरलैंड की टीम इस सीरीज में उतरेगी.

स्कॉट एडवर्ड्स के हाथ में नीदरलैंड की सौंपी कमान

अनुभवी ऑलराउंडर बास डी लीडे और रूलोफ वैन डेर मेरवे ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था. इन्हे टीम में जगह नहीं मिली है. इनके अलावा, बल्लेबाज माइकल लेविटए जैक लायन- कैशेट और हिडे ओवरडिक भी बांग्लादेश के खिलाफ इस टी- 20 टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. स्कॉट एडवर्ड्स के हाथ में नीदरलैंड की कमान सौंपी गई है. जो टीम की बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.

30 अगस्त से तीन मुकाबलों की होगी टी- 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज

स्कॉट एडवर्ड्स के साथ मैक्स ओश्डोड भी टीम में रहेंगे. मैक्स टी- 20 विश्व कप क्वालीफायर में नीदरलैंड के लिए शीर्ष स्कोरर थे. तेज गेंदबाज काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन और आर्यन दत्त बांग्लादेश के खिलाफ इस टी- 20 टीम में हैं. क्वालीफायर में इन्होंने सात विकेट हासिल किए थे. बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच 30 अगस्त से तीन मुकाबलों की टी- 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. अगला मैच 1 सितंबर को होगा. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 3 सितंबर को होगा. सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होंगे.

इसे भी पढें. Pakistan: पूर्व PM इमरान खान को राहत, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल, क्या जेल से आएंगे बाहर?

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने के गिरे भाव, चांदी की कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This