मैदान पर फिर घायल हुए Rishabh Pant, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलते वक्त लगी चोट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rishabh Pant Injury: साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए के कप्तान ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे, जिसने भारतीय फैंस को चिंता में डाल दिया है. पंत 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं.

तीन बार लगी चोट (Rishabh Pant Injury)

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन, पहले सेशन में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज त्सेपो मोरकी की गेंद पंत के शरीर और हेलमेट पर तीन बार लगी, जिसके बाद उन्हें भारत ए की दूसरी पारी के 34वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा. उस समय तक पंत 22 गेंदों पर 17 रन बना चुके थे. ऋषभ पंत इस पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. बार-बार गेंद लगने से पंत तकलीफ में थे. हर बार जब गेंद उनके बल्ले पर लगती, तो पंत दर्द में नजर आ रहे थे.

बल्लेबाजी जारी रखने के लिए थे उत्सुक

हालांकि, पंत बल्लेबाजी जारी रखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन एहतियातन इंडिया-ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर और फिजियो को उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. ऋषभ पंत जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्ट में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे. क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर लगी थी. अंगूठे में फैक्चर के बाद उन्हें ठीक होने में करीब 98 दिनों का समय लगा. सर्जरी के बाद पंत ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दो महीने रिहैब में बिताए और फिर भारत-ए के लिए खेलने से पहले सितंबर की शुरुआत में ट्रेनिंग शुरू की.

भारतीय टीम की हो चुकी है घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुका है. 15 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. इस टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है. वह टीम के उपकप्तान भी हैं. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में जारी इस मुकाबले की बात करें, तो भारत-ए पहली पारी में 255 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका-ए ने पहली पारी में सिर्फ 221 रन बनाए. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 53 ओवरों के खेल तक 5 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम के पास फिलहाल 209 रन की लीड है.

ये भी पढ़ें- बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, पीवी. सिंधू हुईं भावुक, बोंली-मेरी यात्रा का एक हिस्सा खत्म!

Latest News

Amit Shah Bihar Rally: घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं राहुल गांधी और लालू प्रसाद: अमित शाह

Amit Shah Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की रफ्तार काफी तेज है. इसी क्रम में गृह...

More Articles Like This

Exit mobile version