‘अगर भारत के लिए खेलना है तो…’, घरेलू मैच खेलने के लिए BCCI ने दिए रोहित-कोहली को निर्देश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BCCI on Virat Kohli and Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू मुकाबलों में खेलते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी-अपनी राज्य टीमों के घरेलू मैचों में खेलने का निर्देश दिया गया है, ताकि वह वनडे टीम की दौड़ में बने रहें.

BCCI ने Virat Kohli-Rohit Sharma को दी चेतावनी

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया है, लेकिन कोहली की ओर से इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है, तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. चूंकि वे दोनों खिलाड़ी दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच के लिए फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.”

संन्यास ले चुके हैं कोहली-रोहित

विराट कोहली-रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल बीसीसीआई का फोकस टी20 विश्व कप 2026 पर है. ऐसे में कोहली और रोहित को वनडे विश्व कप 2027 के लिए टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए खेलने का समय चाहिए होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ी थी. ये दोनों खिलाड़ी संभवतः साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी. इसके बाद ‘रो-को’ संभवतः जनवरी 2026 में ही भारतीय टीम में फिर से नजर आएंगे. टीम इंडिया 11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की मेजबानी करेगी.

करीब एक महीने का ब्रेक मिलेगा

इस बीच कोहली और रोहित (BCCI on Virat Kohli and Rohit Sharma) को करीब एक महीने का ब्रेक मिलेगा, जिस दौरान विजय हजारे ट्रॉफी खेली जानी है. पिछले सीजन में रोहित और कोहली ने एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. जनवरी में, विराट कोहली 12 साल के अंतराल के बाद दिल्ली के लिए खेलने लौटे थे, जबकि रोहित शर्मा 10 साल के बाद मुंबई के लिए खेले.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर फायरिंग, बढ़ाई गई सुरक्षा, 5 आरोपी गिरफ्तार

Latest News

Delhi Blast: ATS ने डॉ. परवेज के भाई से पूछे ये सवाल, शोएब ने दिया ये बयान, कहा…

लखनऊ: बीते सोमवार की देर शाम जबरदस्त ब्लास्ट से दिल्ली दहल उठी थी. इस ब्लास्ट में जहां अब तक...

More Articles Like This