Kanpur: दिल्ली में लाल किला के पास कार धमाके से पूरा देश दहल उठा है. इस जोरदार धमाके ने 10 जिंदगियां छीन लीं. 20 लोग घायल हुए हैं. वहीं इस दर्दनाक हादसे के जितने भी चश्मदीद हैं, उनकी आंखों में अभी तक इस मंजर का डर बरकरार है. शायद ही वो इस काली रात को कभी न भूलें. मामले में 8 गिरफ्तारियां हुई हैं. मगर सबसे ज्यादा इस वक्त चर्चा में है डॉक्टर शाहीन शाहिद…
जैश-ए-मोहम्मद की महिला इकाई का हिस्सा है डॉ. शाहीन
जांच एजेंसियों का दावा है कि डॉ. शाहीन प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला इकाई जमात-उल-मोमिनात का हिस्सा है. उसकी जिंदगी काफी विवादों में रही है. डॉ. शाहीन के पहले पति को इसका अंदाजा नहीं था कि शाहीन इस तरह के गलत रास्ते पर आ जाएगी. खुद पति ने भी उसका काला चिट्ठा खोलकर रख दिया है. दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जैश के आतंकी संगठन की महिला विंग की डॉ. शाहीन का नाम सामने आने के बाद उसके परिजन और रिश्तेदार सदमे में हैं.
शाहीन पढ़ने में रुचि रखने वाली महिला थी
लखनऊ की डॉ. शाहीन के पहले पति ने बताया कि पहले शाहीन पढ़ने में रुचि रखने वाली महिला थी लेकिन वह इस तरह के गलत रास्ते पर आ जाएगी, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था. डॉ. शाहीन की शादी साल 2006 में डॉ. जफर हयात के साथ हुई थी. डॉ. जफर इस समय कानपुर के सरकारी केपीएम अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के तौर पर सेवा दे रहे हैं. डॉ. जफर का कहना है कि शादी के शुरुआत के 9-10 साल अच्छे गुजरे लेकिन शाहीन विदेश में बसने का दबाव बनाने लगी. जिसकी वजह से उनका तलाक हो गया.
डॉ. शाहीन ने कभी भी बच्चों से बात करने की कोशिश नहीं की
डॉ. जफर ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं जो उन्हीं के साथ रहते हैं लेकिन डॉ. शाहीन ने कभी भी बच्चों से बात करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई. दिल्ली कांड में शाहीन का नाम आने से परिवार के लोग भी हैरान हैं. कुछ वक्त पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी मसूद अजहर का ऑडियो वायरल हुआ था. उसमें उसने जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग जमात-उल-मोमिनात को बनाने की बात कही थी.

