Tech News: 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Honor X7b (5G), जानें इसकी खूबियां!

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: Honor ने बीते साल दिसंबर में Honor X7b (4G) को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. इसी कड़ी में अब कंपनी ने इस फोन के 5G वर्जन Honor X7b (5G) को लॉन्‍च किया है. अपने इस नए फोन को ऑनर ने अपनी ऑफिशियल ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. साथ ही कंपनी ने फोन के स्पेक्स को लेकर भी जानकारी दी है. आइए जानते हैं Honor X7b (5G) के स्पेक्स के बारे में…  

Honor X7b (5G) के स्पेक्स

प्रोसेसर: कंपनी ने Honor X7b 5G को Dimensity 6020 चिपसेट के साथ पेश किया है.

डिस्प्ले: कंपनी ने Honor X7b 5G को 6.8 इंच IPS LCD पैनल, 2412 x 1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्य़ूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च किया है.

रैम और स्टोरेज: Honor X7b 5G 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरा: Honor X7b 5G को 108MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ पेश किया गया है. सेल्फी के लिए फोन 8MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी: कंपनी ने अपने इस नए फोन में 6,000mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है.

ओएस: फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.2 पर बेस्ड है. .

Honor X7b 5G की कीमत

कंपनी ने Honor X7b 5G को Midnight Black, Crystal Silver और Emerald Green कलर में लॉन्‍च किया है. ऑनर के इस फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़े: Earthquake in Japan: ताइवान के बाद अब भूकंप के तेज झटकों से थर्राया जापान, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

Latest News

भारत-मिस्त्र के बीच सफर करना होगा और भी आसान! EgyptAir कर रही डेली फ्लाइट की तैयारी

EgyptAir: भारत और मिस्‍त्र के बीच न सिर्फ राजनयिक, बल्कि बड़ा व्‍यापारिक सहयोग भी है. बीते कुछ सालों में...

More Articles Like This