Grok-4: दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने अपने सबसे उन्नत एआई चैटबॉट ग्रोक 4 को लॉन्च किया है, जिसे लेकर मस्क का दावा है कि ये हर क्षेत्र में पीएचडी लेवल की समझ रखता है. उन्होंने कहा कि ये एआई न केवल जटिस सवालों का जवाब दे सकता है बल्कि 2025 के अंत तक नई टेक्नोलॉजी और 2 साल में नई फिजिक्स की खोज भी कर सकता है.
हालांकि इस लॉन्च से पहले ग्रोक के कुछ आपत्तिजनक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया, जिसमें यहूदी विरोधी टिप्पणियां और हिटलर की तारीफ शामिल थी. बता दें कि ग्रोक-4 एआई का लेटेस्ट एआई मॉडल है जो मस्क की कंपनी ने बनाया है. जिससे ओपन एआई, चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी जैसे आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म से मुकाबला किया जा सके.
2 लाख जीपीयू का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, इसे एक्स एआई के विशाल कोलोकस सुपर कंप्युटर पर ट्रेंड किया गया है, जिसमें 2 लाख जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है. ऐसे में मस्स्क का दावा है कि ग्रोक 4 मैथ्स और साइंस जैसे टेस्ट में 25.4 % स्कोर करता है. टूल्स के साथ 44.4 % तक पहुंच जाता है. ये दूसरे एआई चैटबॉट जैसे जेमिनी 2.5 प्रो से बेहतर है. इसे लेकर मस्क एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.
अकादमिक विषयों की बेजोड़ समझ
मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा है कि “आप अपनी पूरी सोर्स कोड फाइल को grok.com पर क्वेरी एंट्री बॉक्स में कट और पेस्ट कर सकते हैं और Grok 4 इसे आपके लिए ठीक कर देगा! xAI में हर कोई यही करता है. कर्सर से बेहतर काम करता है. उन्होंने माना है कि भले ही AI से कभी-कभी कुछ कॉमन सेंस की बातों में चूक हो सकती है, लेकिन अकादमिक विषयों की इसकी समझ बेजोड़ है.
रॉकेट या कैंसर की दवा का भी निर्माण
टेस्ला के सीईओ ने कहा कि ये AI जल्द ही नई टेक्नोलॉजी, जैसे रॉकेट या कैंसर की दवा, डिजाइन कर सकता है. हालांकि, उनका ये भी मानना है कि इसमें कभी-कभी कॉमन सेंस की कमी हो सकती है और ये अभी इमेज प्रोसेसिंग में कमजोर है. वैसे यदि ग्रोक 4 कैंसर की दवा डिजाइन करता है और वो क्लिनिकल ट्रायल्स में काम करती है, तो AI ने रियलिटी टेस्ट पास किया.
इसे भी पढें:-फ्रांस में एलन मस्क के ‘X’ की जांच, डेटा छेड़छाड़ और धोखाधड़ी का लगा आरोप