Tech News: हाल ही में सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए मार्केट में Galaxy A55 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसी कड़ी में सैमसंग के नए फोन Galaxy M55 को लेकर भी अपडेट्स आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कंपनी के इस मॉडल को Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर देखा गया है_ फोन SM-M556B मॉडल नंबर के साथ नजर आया है.
भारतीय बाजारों में जल्द होगी फोन की एंट्री
इस पेज को कंपनी की तीन रिजनल वेबसाइट इंडियन, लैटिन और अमेरिका पर देखा जा रहा है. हालांकि, अभी तक यह जानकारी साफ नहीं हो पाई है कि Samsung का यह फोन सबसे पहले किस मार्केट में एंट्री करेगा.
