‘फ्री होते ही मुझे कॉल करें… WhatsApp पर हो रहा नया स्कैम, ऐसे बरतें सावधानी

Must Read

Call me when you see this message Scam: डिजिटल के इस दौर में खुद को सुरक्षित रखना बहुत ही मुश्किल हो गया है. आज के जमाने में कोई भी व्यक्ति कहीं भी सेफ नहीं है. ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लैटफॉर्म को लेकर जरा भी लापरवाही करते हैं तो ये आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकती है. साइबर क्रिमिनल ठगी के लिए नए-नए पैतरें आजमाते रहते हैं. ऐसे में व्हाट्सएप पर एक नए स्कैम की खबर सामने आई है. कई लोगों को इस स्कैम के तहत ठगने की कोशिश की जा चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस जाल में फंसने से खुद को बचा सकते हैं.

व्हाट्सएप पर नया स्कैम
साइबर क्राइम की घटना दिन पर दिन बढ़ते ही जा रही है. ठग अब एक नए तरीके से व्हाट्सएप पर स्कैम कर रहे हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़ी मीडिया कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को कई फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल आई. जिसमें कॉल करके स्कैमर खुद को किसी बड़ी कम्पनी का अधिकारी बताता है. वह लोगों से काम से रिलेटेड बात करने की इजाजत मांगता है. ये लोगों को ट्रिक करते हैं और फिर उनका पैसा और पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं. व्हाट्सएप पर लोगों को स्कैमर द्वारा मैसेज भी प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें लिखा है-‘फ्री होते ही मुझे कॉल करें.. रिपोर्ट में ये जानकारी मिली कि वह फर्जी कॉल अमेरिकी नंबरों से थीं, जिनमें अटलांटा, जॉर्जिया का कोड +1 (404) और शिकागो, इलिनोइस का कोड +1 (773) दिख रहा था.

इन सेटिंग्स को कर लें ऑन
आपको बता दें कि, भारत में पिछले महीने बहुत से लोगों को फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल और मैसेज आए थे. इसके बाद वॉट्सऐप की तरफ से कारवाई शुरू की गई और ऐसे सभी बर्स को ब्लॉक करना शुरू किया गया. स्कैमर लोगों को कॉल कर उन्हें ट्रिक करते हैं और उनकी पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं. अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कोई भी जानकारी देने से पहले हमेशा सामने वाले व्यक्ति को की पहचान करें. आप व्हाट्सएप की तमाम प्राइवेसी सेटिंग का यूज कर ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं, जैसे 2FA, साइलेंट कॉल फ्रॉम अननोन नंबर आदि को ऑन कर लें ताकि आपको ऐसे स्कैम का कोई खतरा न हो. अगर वॉट्सऐप पर कभी कोई विदेशी नंबर से कॉल आती है तो उसे न उठाएं और न ही मैसेज का कोई जवाब दें. यदि कोई लिंक भी आता है तो उस पर क्लिक न करें. ऐसे फर्जी नंबरों को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें.

यह भी पढ़ें-

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This