WhatsApp अपने यूजर्स को शानदार अनुभव कराने के लिए लगातार कोई न कोई नया अपडेट जारी करता रहता है, जिसका मकसद बातचीत को आसान बनाना, तेज और ज्यादा क्रिएटिव बनाना है. इसी बीच WhatsApp ने एक ऐसा अपडेट जारी किया है, जो कॉल मिस होने की स्थिति में वॉइस या वीडियो के जरिए तुरंत जवाब देने की सुविधा देता है. इसके अलावा WhatsApp ने AI टूल्स, कॉलिंग फीचर्स और स्टेटस अपडेट्स में भी कई नए बदलाव किए हैं.
WhatsApp का नया Missed Call Messages फीचर वॉइसमेल का आधुनिक रूप माना जा रहा है. ऐसे में यदि अब आपकी कॉल किसी वजह से रिसीव नहीं हो पाती, तो उसी कॉल स्क्रीन से आप छोटा सा वॉइस या वीडियो नोट छोड़ सकते हैं. यह मैसेज सीधे मिस्ड कॉल के साथ अटैच हो जाता है, जिससे सामने वाला बिना चैट खोले समझ सकता है कि आपने क्या कह रहे हैं. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो जल्दी में जानकारी देना चाहते हैं.
WhatsApp में और बढ़ी Meta AI की ताकत
इसके अलावा, WhatsApp ने Meta AI को और मजबूत करते हुए नए इमेज जेनरेशन टूल्स जोड़े हैं. अब यूजर Flux, Midjourney और Meta के रिसर्च मॉडल्स की मदद से ज्यादा डिटेल और क्रिएटिव तस्वीरें बना सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स और फेस्टिव मैसेज बनाने वालों के लिए फायदेमंद है. साथ ही एक नया टूल ऐसा भी आया है, जो किसी भी फोटो को छोटे एनिमेटेड क्लिप में बदल देता है. बस आपको टेक्स्ट में बताना होगा कि फोटो में किस तरह की मूवमेंट चाहिए.
कॉलिंग एक्सपीरियंस हुआ और बेहतर
इतना ही नहीं कॉलिंग फीचर्स में भी WhatsApp ने अहम बदलाव किए हैं. अब ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान जो व्यक्ति बोल रहा होगा, वह ऑटोमैटिकली हाइलाइट हो जाएगा, जिससे बातचीत ज्यादा साफ और समझने में आसान होगी. वहीं वॉइस चैट में हल्के-फुल्के रिएक्शन जैसे cheers भी जोड़े गए हैं, जिससे बिना बीच में टोके अपनी प्रतिक्रिया दी जा सके.
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फाइल ढूंढना होगा आसान
WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन में अब एक नया मीडिया टैब दिया गया है, जहां चैट्स में शेयर हुए डॉक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो और लिंक एक ही जगह मिल जाएंगे. इससे पुराने फाइल्स को ढूंढना काफी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही लिंक प्रीव्यू को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि यूज़र एक नजर में समझ सकें कि लिंक किस बारे में है.
स्टेटस और चैनल्स में आए नए क्रिएटिव टूल्स
WhatsApp स्टेटस को भी ज्यादा इंटरएक्टिव बनाया गया है. अब स्टेटस में म्यूज़िक लिरिक्स, स्टिकर्स और सवाल पूछने वाले प्रॉम्प्ट जोड़े जा सकते हैं. कॉन्टैक्ट्स सीधे इन सवालों का जवाब दे सकते हैं, जिससे एंगेजमेंट बढ़ेगा. यही सवाल-जवाब वाला फीचर अब WhatsApp चैनल्स में भी जोड़ा गया है, जिससे क्रिएटर्स और ब्रांड्स अपने फॉलोअर्स से तुरंत फीडबैक ले सकें.
बातचीत को स्मार्ट और क्रिएटिव बनाने की कोशिश
कुल मिलाकर WhatsApp के ये नए अपडेट्स दिखाते हैं कि कंपनी AI, कॉलिंग और कंटेंट ऑर्गनाइजेशन को मैसेजिंग के साथ और गहराई से जोड़ना चाहती है. मिस्ड कॉल मैसेज से लेकर AI-आधारित क्रिएटिव टूल्स तक, WhatsApp अब सिर्फ चैट ऐप नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढें:-NTPC ने गुजरात-राजस्थान में 359 मेगावाट सोलर क्षमता जोड़ी, कुल बिजली क्षमता 85.5 GW के पार

