सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सैफई मेडिकल कालेज के तीन युवा चिकित्सकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना न केवल दिल को झकझोरने वाली है, बल्कि ऐसा आघात है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. यदि ये चिकित्सक सुरक्षित होते तो अपने जीवनकाल में न जाने कितनी लोगों की जीवनरक्षा करते, लेकिन सड़क हादसे में स्वयं उनकी जान चली गई. यह दुखद तथ्य है कि पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें उत्तर प्रदेश में होती हैं. हालांकि, अधिकांश दुर्घटनाएं केवल इस कारण होना पाया जाता है क्योंकि यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया.
