Video: …छोड़ दिए कि छोड़ो भाई, छोड़कर हम आ गए….’, NDA के साथ जाते ही I.N.D.I.A. पर नीतीश कुमार का हल्ला बोल

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nitish Kumar On INDI Alliance: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ हैं. राज्य में बीजेपी और जदयू की सरकार है. इसी के साथ सीएम नीतीश कुमार का नाता विपक्षी गठबंधन से टूट गया है. इंंडिया गठबंधन से अलग होते ही नीतीश कुमार ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.

मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने विपक्षी गठबंधन का नाम कुछ और बताया था, लेकिन अन्य दलों ने इंडिया अलांयस नाम रख लिया. उन्होंने कहा कि अब आप हालत देख लीजिए क्या है. नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि वह अब पुराने साथी (भाजपा) के साथ आ गए हैं और अब हमेशा उनके साथ ही रहेंगे.

इंडी अलायंस के नाम को लेकर उन्होंने कहा कि हम नाम भी कह रहे थे कि कुछ दूसरा हो. अब अपना कर दिया था. हम त बोल दिए थे कि इ नाम ठीक नहीं है. तब तक कर दिया तो हम कहे कि ठीक है. बाद में हालत देख न लिए. हम तो कितना कोशिश कर रहे थे. एक काम करबे नहीं किया. एक काम नहीं कर रहा था. आज तक तय किया है कि कौन पार्टी कितना लड़ेगी. हम तो छोड़ दिए कि छोड़ो भाई. छोड़कर हम आ गए. जिनके साथ पहले से थे, उनके साथ आ गए. अब सब दिन इधरे रहेंगे. हम खाली बिहार के विकास के काम में लगे रहेंगे, सबके हित में. देखिए वीडियो…

Latest News

कार्ली तीसरी बार बनी मां, पति संग शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, फैन्स ने कुछ इस तरह से दिया रिएक्शन!

United States: हॉलीवुड सुपरमॉडल कार्ली क्लॉस तीसरी बार मां बनी हैं. कार्ली ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया...

More Articles Like This

Exit mobile version