ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर शॉर्ट फिल्म ‘भूख’ ने जीता दिल, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें ये मूवी

MX Player New Release film: ‘भूख’ हाल ही में रिलीज की गई अपराध और ड्रामा पर आधारित शॉर्ट फिल्म है. फिल्म की अवधि 24 मिनट की है. ये फिल्म काफी कुछ सिखाती है. इस फिल्म में सिने जगत के दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

दिग्गज कलाकारों ने किया है शानदार अभिनय
आपको बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म (Short Film) में बॉलीवुड (Bollywood News) और टीवी सीरियल (TV Serial) में काम कर चुके दिग्गज कलाकार शिशिर शर्मा (Shishir Sharma) ने अपनी रियल एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. शिशिर शर्मा के अलावा एक्ट्रेस शिल्पा कटारिया सिंह (Shilpa Katariya) और एक्टर यश गेरा (Yash Gera) ने मुख्य किरदार निभाया है. इस फिल्म का निर्देशन सैकत बागबान ने किया है.

HD क्वलिटी में एकदम फ्री देखें फिल्म
दरअसल,हिंदी भाषा में रिलीज की गई इस फिल्म को ड्रामा, थ्रेलर थीम पर बनाया गया है. फिल्म ‘भूख’ एमएक्स प्लेयर (MX PLAYER) पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि फिल्म में रवि पिक्चर्स मुंबई के बैनर तले बनी है. इस फिल्म के निर्माता रवि यादव हैं. मनोरंजन से भरपूर भूख फिल्म आप MX Player पर HD क्वलिटी में एकदम फ्री! में देख सकते हैं.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version