Vrat Tyohar List: सितंबर में कब है जन्माष्टमी, हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी, देखिए व्रत त्यौहार की पूरी लिस्ट

Must Read

September 2023 Vrat Tyohar List: आज यानी शुक्रवार से सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है. सितंबर माह के पहले दिन से ही हिंदू पंचांग के भाद्रपद माह की भी शुरुआत हो रही है. भाद्रपद माह में हिंदू धर्म के कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ने वाले हैं. वहीं इसी महीने पितृपक्ष भी शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं सितंबर महीने में कौन-कौन से व्रत त्यौहार कब-कब पड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि सितंबर माह की शुरुआत भाद्रपद माह के साथ ही हो रही है. ऐसे में इस महीने जन्माष्टमी, राधाष्टमी, गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज, पितृपक्ष, विश्वकर्मा पूजा, परिवर्तिनी एकादशी, प्रदोष, मासिक शिवरात्रि, अमावस्या, पूर्णिमा जैसे मासिक जैसे बड़े पर्व, व्रत और त्यौहार आने वाले हैं. आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नचार्य से जानते हैं कि भाद्रपद माह के ये व्रत त्यौहार सितंबर में कब और किस दिन पड़ेंगे.

सितंबर 2023 के प्रमुख व्रत और त्योहार
01 सिंतंबर, शुक्रवार- भाद्रपद माह प्रारंभ
02 सितंबर, शनिवार- कजरी तीज
03 सितंबर, रविवार- बहुला गणेश चतुर्थी, भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी
06 सितंबर, बुधवार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मासिक कालाष्टमी व्रत
07 सितंबर, गुरुवार- दही हांडी

ये भी पढ़ेंः Lucky Moles: शरीर के इन अंगों पर तिल का होना होता है बहुत शुभ, सफलता चूमती है कदम

10 सितंबर, रविवार- अजा एकादशी व्रत
12 सितंबर, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत
13 सितंबर, बुधवार- मासिक शिवरात्रि
14 सितंबर, गुरुवार- भाद्रपद अमावस्या
17 सितंबर, रविवार- कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा

ये भी पढ़ेंः Good Dreams: सपने में दिखे ये चीजें तो समझिए लगने वाली है लॉटरी, सफलता चूमेगी ताबड़तोड़ कदम

18 सितंबर, सोमवार- हरतालिका तीज
19 सितंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी का प्रारंभ
20 सितंबर, बुधवार- ऋषि पंचमी
22 सितंबर, शुक्रवार- महालक्ष्मी व्रत का प्रारंभ
23 सितंबर, शनिवार- राधाष्टमी

ये भी पढ़ेंः Kajari Teej Puja Samagri: सुहागिनों के लिए बहुत जरुरी है ये व्रत, ये है पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

25 सितंबर, सोमवार- परिवर्तिनी एकादशी व्रत
26 ​सितंबर, मंगलवार- वैष्णव परिवर्तिनी एकादशी व्रत, वामन जयंती
27 सितंबर, बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 सितंबर, गुरुवार- अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन
29 सितंबर, शुक्रवार- भाद्रपद पूर्णिमा, पितृपक्ष प्रारंभ, पूर्णिमा श्राद्ध, प्र​तिपदा श्राद्ध

ये भी पढ़ेंः Mercury Retrograde 2023: बुध सिंह राशि में होंगे वक्री, इन 4 राशि वालों का होगा भारी नुकसान

इस साल पितृ पक्ष 29 सितंबर 2023 से शुरू हो रहा है. इसका समापन अश्विन माह की अमावस्या यानी सर्व पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर 2023 को होगा.

ये भी पढ़ेंः Bahula Chaturthi: कब है बहुला चतुर्थी, जानिए सही तिथि शुभ मुहूर्त और महत्व

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Maharashtra News: भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के प्रहार से बिलबिला रहा है इंडी अलायन्स: डा दिनेश शर्मा

Maharashtra News: भाजपा के चुनाव प्रभारी , राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा...

More Articles Like This