Alexa से ऐसा कहने पर आप जा सकते हैं जेल, Google पर भूलकर भी न करें ये 4 चीजें सर्च

Must Read

Google Search Crime: आज हमें कोई भी चीज सर्च करनी होती है, तो हम गूगल गुरु का सहारा लेते हैं. इसलिए गूगल सर्च इंजन दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है. इसके इस्तेमाल से हम दुनिया की सारी जानकारी घर बैठे एक क्लिक पर पा सकते हैं. गूगल से कोई सवाल पूछने पर पलक झपकते ही जवाब मिल जाता है. वहीं, गूगल पर कुछ चीजें सर्च करना आपको मुसीबत में डाल सकता है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में कुछ ऐसे संवेदनशील विषय हैं, जो सुरक्षा के लेहाज से बेहद गंभीर श्रेणी में आते हैं. अगर आप इन विषयों पर सर्च करेंगे, तो यकीनन आपको जेल जाना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही विषय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्च करने के लिए आपको सोचना भी नहीं चाहिए. ये आपको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है.

गूगल पर सर्च न करें वीडियो पायरेसी
आप गूगल सर्च पर वीडियो पायरेसी से जुड़ी कोई भी चीज सर्च कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. ऐसा करना आपको जेल पहुंचा सकता है. इसको लेकर भारत में सख्त नियम हैं. इसलिए आप वीडियो पायरेसी जैसी चीजों को सर्च करने से बचें.

चाइल्ड क्राइम के मामले से न करें मनोरंजन
आपको बता दें कि चाइल्ड का इमेज या उससे जुड़े टॉपिक को भारत में सबसे संवेदनशील मुद्दा माना जाता है. इसलिए इसपर ऑनलाइन तमाम कंटेंट भी मिल जाते हैं. वहीं, अगर कोई व्यक्ति अपने मनोरंजन के लिए चाइल्ड क्राइम से जुड़े कंटेंट देखता है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ भारत सरकार कार्रवाई कर सकती है.

यह भी पढ़ें-

हथियार या बम बनाने के बारे में जानकारी
अगर आप आए दिन हथियारों के बारे में जानने के लिए गूगल सर्च करते हैं तो ऐसा न करें. लगातार ऐसी चीजें बार बार सर्च करना आपको जेल पहुंचा सकता है. वहीं, बम कैसे बनता है या बन कैसे बनाते हैं, इस तरह का सर्च करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. आप उन्हें गैरकानूनी ढंग से हासिल करके या बना करके गलत काम को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए ऐसे कंटेंट को सर्च करने से आप जेल जा सकते हैं.

महिलाओं से जुड़े अपराध के कंटेंट को करें इग्नोर
आपको बता दें कि महिला अपराधों से जुड़े मामले या कंटेंट कई लोग मनोरंजन के लिए सर्च करते हैं. इसमें वीडियो और फिर फोटो दोनों शामिल है. अगर आपने ऐसा कोई कंटेंट सर्च किया हैं, तो आप जेल जा सकते हैं. इतना ही नहीं कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं.

Latest News

कांग्रेस न्याय का लॉलीपॉप दिखाकर जनता के साथ करना चाहती है अन्याय: डा दिनेश शर्मा

Lucknow/Mumbai: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कांग्रेस को ...

More Articles Like This