‘हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं…’, हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये संदेश

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindi Diwas 2025 Wishes: अपने देश में हिंदी भाषा का प्रचार और प्रसार करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. भारतवासियों के लिए हिंदी सिर्फ एक भाषा ही नहीं, बल्कि देश के गौरव का प्रतीक है. हमारे देश में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन हिंदी भाषा पूरे भारत को एक साथ जोड़ती है. हिंदी दिवस के खास मौके अगर आप अपनों को शुभकामना संदेश देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं…

Hindi Diwas 2025 Wishes

  1. विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
    इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी भाषा हमारी है.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  2. हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
    दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  3. हम सब का अभिमान है हिन्‍दी
    भारत देश की शान है हिन्‍दी.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  4. भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
    मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  5. निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
    क्‍या प्रेम देश से होगा उसे,
    वही वीर देश का प्‍यारा है
    हिंदी ही जिसका नारा है.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  6. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है
    लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
    हम सब का अभिमान है हिंदी
    भारत देश की शान है हिंदी.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  7. भारत के गांव की शान है हिंदी
    हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
    मेरे हिन्द की जान हिंदी
    हर दिन नया वाहन हिंदी.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  8. वक्ताओं की ताकत भाषा,
    लेखक का अभिमान है भाषा,
    भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
    मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  9. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
    लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
    हिंदी को आगे बढ़ाना है
    उन्नति की राह पर ले जाना है.
    हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
  10. कबीर का गायन है हिंदी
    सरल शब्दों में कहा जाए
    तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.
    हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  11. जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
    वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी.
    हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  12. हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
    हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
    हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- Hindi Diwas 2025: 14 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं ‘हिंदी दिवस’, जानिए हिंदी की बिंदी से कैसे हो रहा अर्थ का अनर्थ

Latest News

GST Reforms: भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने व्यापारियों से GST पर साधा संवाद, सरकार के सुधारों को व्यापारियों से मिली सराहना

मुंबई में भाजपा के प्रेम शुक्ला ने व्यापारियों से GST छूट के फायदे और ई-कॉमर्स कंपनियों के गैरकानूनी व्यवहार पर चर्चा की. व्यापारियों ने नियमों के कड़ाई से पालन और नियामक संस्था गठन की मांग की.

More Articles Like This

Exit mobile version