UP Weather: लखनऊ में अभी नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है. प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण मौसम काफी सुहाना हो रहा है. प्रदेश की राजधानी में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण प्रदेशवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें राजधानी लखनऊ में आज भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आंचलिक मौसम विभाग का कहना के अनुसार आगामी 72 घंटों तक राजधानी लखनऊ में बारिश होने की संभावना है.

15 जिलों में भारी बारिश की संभावना
राजधानी लखनऊ के साथ आस पास के इलाकों 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ के साथ ही 15 जिलों में 40 से 70 की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसी के साथ आंधी-पानी की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.

इन जिलों में बारिश का अनुमान
प्रदेश में आने वाले 24 घंटों तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. आंचलिक मौमस विज्ञान केंद्र के अनुसार लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर,फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नावहमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-

Rashifal: मेष, कुंभ समेत इन राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, जानिए राशिफल

Latest News

Lucknow News: लखनऊ हवाई अड्डे ने एलाइंस एअर की लखनऊ और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान का किया उद्घाटन

Lucknow News: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पवित्र नगरी वाराणसी के लिए सींधी उड़ान का उद्घाटन किया।...

More Articles Like This

Exit mobile version