Tech News: 12 हजार की कीमत वाला 5G फोन, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

Must Read

Redmi Latest Smart Phones: भारत में रेडमी ने हाल ही में काफी लो बजट के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. रेडमी 12 4G और रेडमी 12 5G इन दोनों फोन को सेल करना शुरु कर दिया गया है. खास बात ये है कि इस फोन में क्रिस्टल ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है, जो इसे काफी शानदार बना देता है. बैटरी बैकअप की बात करें, तो आपको इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. आइए जानते हैं इस लो बजट फोन की कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में…

जानिए रेडमी 12 4G के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि रेडमी 12 4G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलता है. हमें फोन में कैमरा हाई क्वालिटी का चाहिए होता है, तो ये बजट फोन आपकी ये डिमांड भी पूरी करता है, क्योंकि इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरे के अलावा 2MP का मैक्रो सेंसर भी मिलता है. इस फोन की बैटरी 5000MAh है.

रेडमी 12 5G के स्पेसिफिकेशन
रेडमी 12 4G की तरह 5G में भी 90Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.79-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होता है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलता है. Redmi 12 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ शूट मिलता है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर मिलता है. फोन की बैटरी 5000mAh है.

रेडमी 12 4G रेडमी 12 5G की भारत में कीमत
दरअसल, दोनों फोन की कीमत और फीचर्स में खास अतंर नही है. Redmi 12 4G की कीमत की बात करें तो 4GB+128GB वैरिएंट की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये और 6GB+128GB मॉडल की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. वहीं Redmi 12 5G 4GB+128GB वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये से शुरू होता है. 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है. ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ये फोन आपको और सस्ते दाम में पड़ेगा.

यह भी पढ़ें-

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This