MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Must Read

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियों के जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है, नदी नाले ऊफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश 13 जिलों में भारी बारिश और 39 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग के ज्यादात्तर इलाकों में अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना जताई है.

मध्यप्रदेश के मौसम का हाल

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़ और छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है.

इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और आगर-मालवा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 39 जिलों विदिशा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में 16 इंच से ज्यादा बारिश
लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार अब तक सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सागर, बुरहानपुर, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा में 16 इंच या इससे ज्यादा बारिश हुई है.

ये भी पढ़ेंः Ajab Gajab Love: किन्नर को हुआ भाई से प्यार, शादी के बाद क्या किन्नर समाज में जाएगी सौम्‍या?

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This