Sawan Purnima 2023: सावन अधिकमास की पूर्णिमा कल, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

Sawan Adhik Maas Purnima 2023 Kab Hai: हिंदू धर्म में पुरुषोत्तम माह यानी अधिकमास माह का विशेष महत्व है. अधिकमास की पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान कर गरीबों को दान देने से अमृत की प्राप्ति होती है. अधिकमास माह की पूर्णिमा तिथि कल यानी 01 अग्स्त को है. जानिए कल कब है स्नान-दान का शुभ मुहूर्त?

अधिकमास माह की पूर्णिमा?
सावन अधिक मास माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 01 अगस्त 2023, दिन मंगलवार को सुबह 03 बजकर 51 मिनट से हो रही है. तिथि का समापन 02 अगस्त 2023, दिन बुधवार को सुबह 12.01 मिनट पर होगी. ऐसे में अधिकमास की पूर्णिमा 01 अगस्त को मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः PURNIMA UPAY: अधिकमास की पूर्णिमा पर करें ये उपाय, झमाझम होगी नोटों की बारिश

  • पूर्णिमा तिथि शुभ मुहूर्त
  • स्नान-दान मुहूर्त – सुबह 04.18 – सुबह 05.00
  • स्नान-दान का दूसरा मुहूर्त सुबह 09.05 – दोपहर 02.09
  • सत्यनारायण पूजा – सुबह 09.05 – दोपहर 12.27
  • चंद्रोदय समय – शाम 07.16
  • मां लक्ष्मी पूजा – प्रात: 12.07 – प्रात: 12.48 (2 अगस्त 2023)

अधिकमास पूर्णिमा 2023 शुभ योग
इस बार अधिकमास की पूर्णिमा पर एक साथ कई शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन प्रीति योग – 31 जुलाई 2023, रात 11.05 से 01 अगस्त शाम 06.53 तक, आयुष्मान योग – 01 अगस्त 2023, शाम 06.53 से 02 अगस्त 2023, दोपहर 02.34 तक, जबकि अभिजीत मुहूर्त 01 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 54 मिनट तक है.

ये भी पढ़ेंः SHUKRA ASTA: इन 4 राशि वालों की तिजोरी पर मंडरा रहा है आर्थिक संकट, तुरंत लगा लें ताला; वरना हो जाएंगे कंगाल

ये भी पढ़ेंः Horoscope: महीने के पहले दिन इन 4 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए दैनिक राशिफल

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Maharashtra News: अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए सत्ता चाहता है इंडी अलायन्स: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने बीकेसी...

More Articles Like This

Exit mobile version