SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, निकली 6 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां

Must Read

SBI Apprentice Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. उनके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एसबीआई ने भर्ती अधिसूचना जारी कर हजारों पद पर भर्ती निकाली है. आधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई की वेब साइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 सितंबर से शुरू हो रही है. पात्र उम्मीदवार 21 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6160 पद भर्ती की जाएगी. आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी संस्थान से स्नातक होना चाहिए.

इस भर्ती के लिए इतनी होनी चाहिए आयु सीमा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.

जानिए किस भाषा में होगी लिखित परीक्षा
आपको बता दें कि चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. ये परीक्षा स्थानीय भाषा में होगी. बता दें कि लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे. अधिकतम अंक 100 हैं. 60 मिनट में इन्हें हल करना होगा. सामान्य अंग्रेजी की पेपर को छोड़कर, बाकी की लिखित परीक्षा के लिए 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे. इसके तहत उम्मीदवार अंग्रेजी, हिंदी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा दे सकते हैं.

आवेदन करने वाले जान लें ये महत्वपूर्ण तारीख-
आवेदन शुरू होने की तारीख: 1 सितंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2023
लिखित परीक्षा: अक्टूबर/नवंबर 2023

जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क
आवेदन के समय उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी-एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों बगैर शुल्क भुगतान किए यानी मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं. उन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई की आधिकारिक साइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Latest News

भारत का INS विक्रांत या चीनी फुजियान… कौन है ज्यादा ताकतवर? जानिए

Fujian Vs INS Vikrant: अमेरिका और चीन दो ऐसे देश है जो दुनियाभर में अपना धाक जमाना चाहते हैं....

More Articles Like This