Bolbum Song 2023: सावन में शिल्पी राज ने गाया बोलबल गाना, महादेव से कहा- ‘गोर कदी भोलाजी’

Shilpi Raj Bolbum Song 2023: भगवान शिव के पवित्र माह सावन में भोजपुरी गायिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया बोलबम भोजपुरी सॉन्ग 2023 ‘गोर कदी भोलाजी’ (Gor Kadi Bhola Ji) रिलीज हो गया है. ये भोजपुरी सावन गीत रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने का कुछ ही घंटे में लाखों लोग देख चुके हैं.

आपको बता दें कि बोल बम (Bolbum Video Song) के इस गाने को खुद शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी आवाज दी है. गाने की लिरिक्स प्रतीक राज (Pratik Raj), संगीत अभिषेक गुप्ता (Abhishek Gupta), फीट जूली सिंह राजपूत (Juli Singh Rajput), वीडियो डायरेक्टर (Video Director) और कोरियोग्राफर (Choreographer) नयन मौर्य (Nayan Maurya) हैं. बता दें कि शिल्पी राज ने ये गाना अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल शिल्पी राज एंटरटेनमेंट (Shilpi Raj Entertainment) पर आज ही अपलोड किया है.

यह भी पढ़ें- UP Politics: SP कार्यालय के बाहर लगा PDA का पोस्टर, क्या NDA के सामने टिक पाएगा अखिलेश यादव का फॉर्म्युला?

शिल्पी ने गाना अपलोड करते हुए कहा
नए गीत ‘गोर कदी भोलाजी’ (Deoghar Se Le Le Aiha ) के वीडियो में खुद शिल्पी राज ने सामने आकर गाना गाया है. गाने को अपने चैनल पर अपलोड करते हुए शिल्पी कहा- “मेरे सभी श्रोताओं को प्रणाम, मैं Shilpi Raj तहे दिल से आप सभी का धन्यवाद करती हूं. आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया. इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं. आप सभी से मेरा अनुरोध है की आप सब मेरे इस चैनल Shilpi Raj Entertainment को निरंतर अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिए.”

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version