काफी कम कीमत पर ZTE ने लॉन्च किया Blade सीरीज का 5G फोन, 50 MP कैमरे के अलावा ये हैं शानदार फीचर

Must Read

Tech News: अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपके लिए खुशखबरी है. आपको बता दें स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने आपके लिए एक नया स्मार्टफोन Blade A73 5G लॉन्च किया है. यह जून 2022 में लॉन्च हुए Blade A72 5G का सक्सेसर है. आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और इसके फिचर्स.

ZTE Blade A73 5G में एचडी प्लस डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी के साथ Unisoc T760 चिपसेट इस स्मार्टफोन की खासियत है. ZTE Blade A73 5G फोन एंड्रॉयड 13 पर वर्क करता है.इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 13 हजार रुपये है. ZTE Blade A73 5G को कंपनी ने ग्रे कलर में लॉच किया है.

जानिए स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला पैनल दिया गया है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. ZTE Blade A73 5G में 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 5000mAh बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन 4 जीबी एक्सपेंडेबल रैम को सपोर्ट करने के साथ ही एंड्रॉयड 13 OS पर वर्क करता है. इसमें Unisoc T760 चिपसेट प्रोसेसिंग के लिए मिलता है.

कैसा है कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो इसके मेन कैमरे में रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश भी है. 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. ZTE Blade A73 5G में डुअल सिम, 5जी, WI-FI 802.11ac, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, USB-C पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी अवेलेबल है.

यह भी पढ़ें-

Latest News

Maharashtra News: कांग्रेस ने दलितों-पिछडों के अधिकार को छीनने का किया अपराध: डा दिनेश शर्मा

Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने आरक्षण...

More Articles Like This