फ्रांस के सामने हारा अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, भारत के लिए साबित हुआ सकारात्मक संकेत

Must Read

France Rafale : वर्तमान समय में फिनलैंड में आयोजित ट्राइडेंट अटलांटिक-25 सैन्य अभ्यास में फ्रांस का राफेल फाइटर जेट अमेरिकी F-35 स्टील्थ फाइटर पर भारी पड़ा. जानकारी के मुताबिक, राफेल ने F-35 को अपने IRST (Infrared Search and Track) सिस्टम से लॉक कर लिया. इतना ही नही बल्कि बेसिक फाइटिंग मैन्युवर (BFM) में ‘किल स्कोर’ किया. बता दें कि यह वास्तविक युद्ध नहीं था बल्कि प्रशिक्षण का हिस्सा था, लेकिन इस किए गए परीक्षण का मतलब यही था कि राफेल ने दृश्य सीमा के भीतर F-35 को परास्त कर दिया.

4.5वीं पीढ़ी का राफेल F-35 को दे सकता है चुनौती

प्राप्त जानकारी क अनुसार इस घटना से यह साबित हुआ कि 4.5वीं पीढ़ी का राफेल अभी भी 5वीं पीढ़ी के F-35 को चुनौती दे सकता है. बता दें कि यह तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब F-35 को आधुनिक स्टील्थ तकनीक का सबसे मजबूत प्रतीक माना जाता है.

भारत के लिए सकारात्मक संकेत

जानकारी के मुताबिक, ये दोनों हथियार दुनिया के बड़े हथियार निर्यात कार्यक्रमों का हिस्सा हैं. इस समय अमेरिका लगातार अपने F-35 को NATO सहयोगियों देशों को बेच रहा है और दूसरी तरफ फ्रांस अपने राफेल को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करता है. जानकारी देते हुए बता दें कि इस अभ्यास के बाद राफेल की साख और भी बढ़ सकती है. बता दें कि यह घटना खासतौर पर भारत के लिए सकारात्मक संकेत है, क्योंकि इंडियन एयरफोर्स पहले से ही राफेल का इस्तेमाल कर रही है.

फ्रेंच राफेल ने अमेरिकी रैप्टर पर किया किल स्कोर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और फ्रांस दोनों NATO सहयोगी हैं, लेकिन लड़ाकू विमानों के निर्यात बाजार में वे एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं. दोनों देशों के इस फाइटर जेट के मुकाबले फ्रांस इस घटना को प्रचारित कर अपने राफेल के पक्ष में माहौल बना रहा है. इसके साथ ही ऐसा पहली बार नही हुआ है जब राफेल ने अमेरिकी जेट को हराया’ हो. जानकारी के अनुसार 2009 में UAE में हुए अभ्यास में भी एक फ्रेंच राफेल ने अमेरिकी F-22 रैप्टर पर किल स्कोर किया था.

यह घटना वायुसेनाओं के आत्मविश्वास को करेगी मजबूत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभी तक भारत ने फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदे हैं. इस दौरान यह घटना भारत के वायुसेनाओं के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी. इस दौरान भारत ने पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान की हवाई ताकत के सामने राफेल को अपनी रणनीतिक बढ़त मानता है और राफेल F4 पर विचार करने के लिए प्रेरित कर सकती है.

 इसे भी पढ़ें :- ‘यहीं से लिया था आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प’, शहबाज शरीफ को बिहार से PM Modi का मैसेज

Latest News

Bigg Boss की कंटेस्टेंट ने गुपचुप रचाया निकाह..बोलीं-‘मैं इसे प्राइवेट रखना चाहती थी..’!

Jodhpur: ‘Bigg Boss 12’ की कंटेस्टेंट सबा खान ने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से शादी कर ली है....

More Articles Like This