International Daughter’s Day: अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस आज, लाडली बेटियों को इन सुंदर संदेशों से महसूस कराएं खास

International Daughters Day 2023 Wishes Quotes: भारतीय परंपराओं में हमेशा से बेटियों को अव्वल दर्जे पर रखा गया है. कहते हैं जिन घर में बेटियां होती हैं, उस घर की रौनक बनी रहती है. घर में बेटियों के होने से घरों में चहल पहल और खिलखिलाने की आवाजें सदैव गूंजती रहती हैं. कहा जाता है कि जिस प्रकार से घर की शोभा रंगोली या अल्पना बढ़ाती है, उसी तरह बेटियां परिवार की शोभा और मान होती हैं. हालांकि, रूढ़िवादी विचारधारा के लोग बेटियों को पराई मानते हैं और बेटे को वंश आगे बढ़ाने का जरिया मानते हैं. ऐसे में कई घर-परिवार हैं जो बेटों को बेटियों से ज्यादा अहम मानते हैं और जिम्मेदारियां सौंपते हैं. 

आपको बता दें कि हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के रूप मनाया जाता है. इस साल 24 सितंबर को विश्व बेटी दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस को मनाने का मुख्‍य तोर पर लक्ष्‍य बेटियों की चाह न होने पर भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे आपराधिक कार्यो को रोकने का एक प्रयास है. ऐसे में बेटियों को बचाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर साल सितंबर माह में खास दिन मनाते हैं. अपनी लाडली से प्यार करते हैं तो उन्हें आज के लिए कुछ सुंदर संदेशों को भेजकर खास महसूस कराएं. लड़कियों को बेटी होने पर गर्व महसूस कराने के लिए भेजें ये शुभकामना संदेश.

बेटी के बिना जीवन है सूना,
उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना;
बेटी दिवस पर यह शायरी है उनके नाम,
हमेशा रहे खुश और सलामत रहे उनका संसार

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी की हंसी, बेटी का प्यार
जैसे कोई सुरमय संगीत
उनका स्नेह सदैव अनमोल
जीवन के हर पल को बना दे सुंदर गीत

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी घर में चांद की तरह जगमगाती है
जीवन में खुशियों की बूंदे बरसाती है
उसकी हर मुस्कान दिल को छू लेती है
साथ उसके खुशियों की बरसात रहती है.


बेटी दिवस की शुभकामनाएं


सितारों को छूना, मंजिल को पाना
बेटी हम तेरे सपनों को समझते हैं
लाडो हम साथ हैं तेरे,
अपने प्यार और समर्थन का इजहार करते हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी का सपना ऊंचा उड़ने का
अपने सपनों और लक्ष्यों की ओर बढ़ने का
लाडो, हम साथ खड़े हैं हमेशा
बिटिया के सपनों को पूरा करने का वादा हम करते हैं.

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version