UNGA Summit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, जिसमें नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील और श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ भी शामिल हैं.
एस जयशंकर ने नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वान वील से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “न्यूयॉर्क में नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील के साथ हुई बैठक सराहनीय रही. यूरोपीय रणनीतिक स्थिति और भारत के दृष्टिकोण पर एक गहन बातचीत हुई.”
Appreciated the meeting with FM David van Weel of the Netherlands this evening in New York.
An insightful conversation on European strategic positioning and India’s approach. @ministerBZ
🇮🇳 🇳🇱 #UNGA80 pic.twitter.com/Uon6abWtcP
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 24, 2025
वहीं, श्रीलंका के विदेश मंत्री से मुलाकत को लेकर एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि “श्रीलंका की विदेश मंत्री विजिता हेराथ से मिलकर प्रसन्नता हुई. हमारे द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की.”
Pleasure meeting FM @HMVijithaHerath of Sri Lanka.
Reviewed the progress of our bilateral cooperation.
🇮🇳 🇱🇰 #UNGA80 pic.twitter.com/OfcdemtKH5
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 24, 2025
इसके अलावा, सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट से मुलाकात के बाद जयशंकर ने पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने लिखा कि “सेंट लूसिया के विदेश मंत्री अल्वा बैप्टिस्ट के साथ एक शानदार बातचीत हुई. उनकी संगति का हमेशा आनंद लेता हूं.”
A great conversation with FM Alva Baptiste of St Lucia today. Always enjoy his company.
🇮🇳 🇱🇨 #UNGA80 pic.twitter.com/s2pCnfyjq7
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 23, 2025
एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उन्होंने डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन के साथ चर्चा की. बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि “बातचीत की सराहना करता हूं. यूरोप और यूक्रेन संघर्ष में नवीनतम घटनाक्रमों पर उनकी अंतर्दृष्टि मूल्यवान थी. हमने द्विपक्षीय संबंधों और डेनिश प्रेसीडेंसी के तहत भारत-ईयू सहयोग पर भी चर्चा की.”
उस जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ भी बातचीत की और इसे समान विचारधारा वाले वैश्विक दक्षिण देशों की उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान एक “त्वरित बातचीत” बताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “न्यूयॉर्क में समान विचारधारा वाले वैश्विक दक्षिणी देशों की उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान सिंगापुर के अपने मित्र विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ संक्षिप्त बातचीत हुई. ”
Quick chat with my friend FM @VivianBala of Singapore on the sidelines of the High-Level Meeting of Like Minded Global South Countries in New York today.
🇮🇳 🇸🇬 #UNGA80 pic.twitter.com/78eMxMabQP
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 23, 2025
इसके अलावा, उन्होंने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने द्वीपीय राष्ट्र के विकास के लिए भारत के ‘दृढ़ समर्थन’ को दोहराया. वहीं, मॉरीशस के विदेश मंत्री रितेश रामफुल के साथ अपनी बैठक में जयशंकर ने प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की हालिया भारत यात्रा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि “न्यूयॉर्क में मॉरीशस के विदेश मंत्री रितेश रामफुल से मिलकर प्रसन्नता हुई. प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की हालिया सफल भारत यात्रा पर चर्चा हुई. ”
My remarks at the High-Level Meeting of Like Minded Global South Countries in New York. #UNGA80
https://t.co/05gRkuna2V— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 24, 2025
इसे भी पढें:-परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत से ईरान ने किया इंकार, खामनेई बोले- अमेरिका से बात करना बंद रास्ते में जाने के समान