Yogini Ekadashi पर इस विधि से करेंगे पूजा, तो बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

Must Read

Yogini Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) का व्रत रखा जाता है. इस साल योगिनी एकादशी 14 जून, 2023 को पड़ रही है. आपको बता दें कि इस दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) पर भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि जो भक्त योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन्हें पापों से मुक्ति मिल जाती है। योगिनी एकादशी के दिन विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. चलिए जानते हैं योगिनी एकादशी व्रत की पूजा विधि के बारे में…

योगिनी एकादशी व्रत और पूजा विधि
योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद पीले रंग का वस्त्र पहने. पूजा घर की साफ-सफाई करें. इसके बाद हाथ में अक्षत्, जल और फूल लेकर योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) व्रत और पूजा का संकल्प लें. पूजा के शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की मूर्ति को एक चौकी पर स्थापित करें. पंचामृत स्नान करा कर भगवान विष्णु का श्रृंगार करें.

इसके बाद उनको वस्त्र, पीले फूल, माला, फल, धूप, चंदन, दीप, शक्कर, अक्षत्, हल्दी, तुलसी के पत्ते, पान का पत्ता, सुपारी आदि अर्पित करें. इस दौरान ”ओम भगवते वासुदेवाय नम:” मंत्र का जाप करते रहें. फिर विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ करें. इस दिन योगिनी एकादशी व्रत कथा अवश्य सुनें या पढ़ें. इसके बाद घी के दीपक से भगवान श्री विष्णु की विधिपूर्वक आरती करें. भगवान विष्णु से अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.

इसके बाद दिनभर फलाहार पर व्यतीत करें. शाम के समय पुनः स्नान कर भगवान विष्णु की आरती करें. इसके बाद दिन सूर्योदय होने के बाद योगिनी एकादशी व्रत का पारण करें. 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This