बांग्लादेश में यूनिवर्सिटी के 20 छात्रों को मौत की सजा, 5 को आजीवन कारावास, जानिए मामला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश में एक प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालय के 20 छात्रों को मौत की सजा सुनाई गई है. जबकि 5 छात्रों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. दरअसल इन छात्रों पर अपने ही एक साथी की पीट-पीटकर हत्‍या करने का आरोप था. इसमें मामले में इन सभी छात्रों को दोषी करार दिया गया है. छात्रों की ओर से निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने इन 20 छात्रों को मृत्युदंड देने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है.

बीयूईटी के थे सभी दोषी छात्र   

आरोपी छात्रों को यह सजा 2019 में कथित राजनीतिक संबद्धता के कारण दूसरे वर्ष के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सुनाई थी. अदालत के अधिकारियों के मुताबिक, न्यायमूर्ति ए.के.एम.असदुज्जमां और न्यायमूर्ति सैयद इनायत हुसैन की पीठ ने मृत्युदंड की सजा की अनिवार्य पुष्टि और निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दोषियों की अपील पर सुनवाई पूरी करते हुए एक साथ फैसला सुनाया.

अधिकारियों ने बताया कि सभी दोषी बांग्लादेश इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीयूईटी) के छात्र थे तथा अब भंग की जा चुकी बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) से जुड़े थे. बीसीएल अपदस्थ पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की छात्र शाखा थी.

ये था मामला

आरोपियों ने 7 अक्टूबर 2019 को बीयूईटी के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र अबरार फहद की सरकार की आलोचना करने वाली एक फेसबुक पोस्ट के वजह से हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि अगली सुबह फहद की क्षत-विक्षत लाश उसके विश्वविद्यालय छात्रावास कक्ष में मिली.

बाद में जांच में पता चला कि उसे 25 साथी छात्रों ने क्रिकेट बैट और अन्य कुंद वस्तुओं से करीब छह घंटे तक पीटा था. फहाद की हत्या के बाद बीयूईटी और बीसीएल दोनों ने इन आरोपी छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया था. ढाका की एक कोर्ट ने 8 दिसंबर 2021 को 20 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी. उस समय अवामी लीग सत्ता में थी.

5 छात्रों को आजीवन कारावास

अटॉर्नी जनरल एम.असदुज्जमान ने बताया कि 20 छात्रों की मौत की सजा बरकरार रखने के अलावा, ‘‘कोर्ट ने अन्य पांच दोषियों की आजीवन कारावास की सजा भी बरकरार रखी.’’ उन्होंने बताया कि ये भी बीयूईटी के छात्र थे. फहद के पिता ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम उच्च न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं. लेकिन इसपर शीघ्र अमल किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा विनिर्माण उद्योग: MeitY

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This