5 February: ब्रिटेन में चीनी से बने उत्पादों के वितरण पर लगी सीमा समाप्त, इन मामलों में भी खास है ये दिन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

5 February: ब्रिटेन के इतिहास में पांच फरवरी की तारीख एक रोचक घटना से संबंधित है. दरअसल, साल  1953 में 5 फरवरी के दिन ही ब्रिटेन में मिठाई पर वर्षो से लगे नियंत्रित वितरण नियम को खत्म कर दिया गया और बच्चों ने खूब मिठाइयां खाईं.

दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सभी लोगों को जरूरी वस्‍तुएं समान मात्रा में मिलें, इसके लिए चीनी और इससे बने उत्पादों तथा अन्य सामान की राशनिंग करने का फैसला किया गया. इसके साथ ही जनवरी 1940 में कई उत्पादों के वितरण को सीमित कर दिया गया था. वहीं, वस्‍त्रों, फर्नीचर और पेट्रोल पर लगा नियंत्रण तो 1948 के बाद से धीरे-धीरे समाप्त होने लगा, लेकिन इसे पूरी तरह समाप्त होने में कई साल लग गए.

कई मामलों में महत्‍वपूर्ण है पांच फरवरी

बता दें कि ब्रिटेन ही नहीं, देश दुनिया के इतिहास में पांच फरवरी की तारीख कई मामलों में महत्‍वपूर्ण है, जिसका सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1630: सिख गुरु हर राय जी का जन्म.

1922: 5 फरवरी को ही चौरी चौरा में थाने पर भीड़ के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत. इस घटना ने महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन को कुछ समय के लिए पटरी से उतार दिया.

1937: चार्ली चैप्लिन के अभिनय से सजी पहली टॉकी ‘‘मॉडर्न टाइम्स’’ को रिलीज किया गया.

1953: ब्रिटेन में चीनी और इससे बने उत्पादों के सीमित वितरण का नियम समाप्त.

1971: अपोलो 14 चांद की सतह पर उतरा. इस उड़ान के दौरान कई तरह की तकनीकी खराबियां आईं.

1985: पुर्तगाल के विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म. रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सांतोस अवीरो है.

2008: महर्षि महेश योगी का निधन. उन्हें भारत के प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक नेताओं में शुमार किया जाता है.

2013: बांग्लादेश के न्यायाधिकरण ने एक कट्टरपंथी विपक्षी दल के शीर्ष सदस्य अब्दुल कादर मौला को 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान युद्ध अपराधों के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

2024: वहीं, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार.

इसे भी पढें:-सीरिया के बफर जोन में इजरायली सेना ने तैयार किया मिलिट्री बेस, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

Latest News

PM Modi के 75वें जन्मदिन पर Mukesh Ambani ने दी बधाई, जानिए क्‍या कहा ?

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh...

More Articles Like This

Exit mobile version