Afghanistan Pakistan clash: पाकिस्तान पर अफगानिस्तान सेना द्वारा शनिवार की रात किए गए हवाई हमलों के बाद, केंद्रीय गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. नकवी ने अफगानिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि यह देश ‘आग और खून का खेल’ खेल रहा है. साथ ही उन्होंने इसके पीछे भारत जैसे प्रतिद्वंद्वी देशों के हाथ होने का इशारा भी किया.
नकवी ने अफगान बलों द्वारा पाकिस्तान के क्षेत्रों पर बिना किसी उकसावे की गई गोलीबारी की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अफगान सेना द्वारा नागरिक आबादी पर की गई कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने साबित कर दिया है कि किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके जवाब में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की गई है.
अफगानिस्तान को दिया जाएगा मुहतोड़ जवाब
केंद्रिय गृहमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तानी सेना चौकस है और अफगानिस्तान को हर ईंट के जवाब में पत्थर से जवाब दिया जा रहा है.” नकवी ने कहा कि अफगानिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाएगा जिससे वह पाकिस्तान को बुरी नजर से देखने की हिम्मत न करे. उन्होंने पाकिस्तान की जनता को भरोसा दिलाया कि वे अपनी सशस्त्र सेनाओं के साथ ‘लोहे की दीवार की तरह’ खड़ी है.
अफगान सेना ने 7 ठिकानों पर किए हमले
बता दें कि अफगान सेना ने शनिवार को भारतीय समय के अनुसार रात 9:23 बजे पाकिस्तान की सीमा पर सात अलग-अलग इलाकों में एक साथ हमला किया. अफगान अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला 210 खालिद बिन वालिद ब्रिगेड और 205 अल-बद्र कॉर्प्स ने मिलकर किया. इस दौरान उन्होंने आर्टिलरी और टैंक जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल किया.
इस हमले को लेकर अफगान सेना का दावा है कि इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए है, जबकि 5 को कब्जे में लिया गया. साथ ही कई हथियार भी जब्त किए और एक मृत सैनिक का शव अपने कैंप में ले गए.
पाकिस्तानी सेना ने भी की जवाबी कार्रवाई
वहीं, अफगान के इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी और संघर्ष करीब साढ़े तीन घंटे तक चला और यह रात करीब 1 बजे तब रुका जब अफगान रक्षा मंत्रालय ने सीजफायर की घोषणा की. वहीं, पाकिस्तानी मीडिया ने इस संघर्ष में अफगान चौकियों के नुकसान और पाकिस्तानी पक्ष के मृत और घायल सैनिकों के अलग-अलग आंकड़े पेश किए हैं.
इसे भी पढें:-गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे यूएन महासचिव, मिस्र-कतर और तुर्की समेत इन देशों के नेता भी होंगे शामिल