नेपाल में तख्तापलट के बाद चीन से संबंधों को गहरा करने में जुटा काठमांडू, ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ान शुरु

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

काठमांडू: नेपाल में हाल ही में हुए जेन-जी आंदोलन के बीच नेपाल में तख्तापलट के बाद नेपाल ने चीन से संबंधों को और गहरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए नेपाल ने काठमांडू से चीन के ग्वांगझाऊ तक सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. यह फैसला दोनों देशों में नजदीकियां बढ़ाने के साथ ही व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.

नेपाल की विमानन कंपनी ने किया ऐलान

नेपाल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने राजधानी काठमांडू से चीन के ग्वांगझाऊ के लिए बृहस्पतिवार से सीधी उड़ानें शुरू करने का रविवार ऐलान किया. नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन (एनएसी) के प्रवक्ता मनोज कुमार शाह ने बताया कि पहली बार काठमांडू से गुआंगझाउ के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अधिकारी ने बताया कि एनएसी इस मार्ग पर सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करेगा.

जाने कितना होगा किराया

नेपाल से चीन के लिए पहली उड़ान बृहस्पतिवार और दूसरी 28 सितंबर को निर्धारित है. एनएसी ने बताया कि इसके बाद हर रविवार, मंगलवार और शनिवार को ग्वांगझू के लिए सीधी उड़ानें होंगी. एनएसी ने काठमांडू से ग्वांगझू का एकतरफा किराया 30,000 नेपाली रुपये और वापसी का किराया 50,000 नेपाली रुपये तय किया है. हिमालय एयरलाइंस भी नेपाल से इस मार्ग पर नियमित उड़ानें संचालित कर रही है, जबकि चीनी एयरलाइन कंपनी चाइना सदर्न भी ग्वांगझू-काठमांडू मार्ग पर नियमित उड़ानों का संचालन कर रही है.

Latest News

भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार को जल्द देंगें अंतिम रूप, पीयूष गोयल ने दिया ये अपडेट

Piyush Goyal New Zealand Visit : वर्तमान में भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूजीलैंड...

More Articles Like This

Exit mobile version