अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में ग्लोबल एविएशन एक्सपर्ट्स भी हुए शामिल, बोइंग के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में भारत के एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) की मदद करने के लिए उच्च स्तरीय इंटरनेशनल एविएशन इन्वेस्टिगेटर्स और बोइंग के प्रतिनिधि अहमदाबाद पहुंच गए हैं. बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में क्रू समेत विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोग मारे गए थें.

जानकारी के मुताबिक, जांच प्रतिनिधिमंडल में यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी), फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और ब्रिटेन की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) के अधिकारी शामिल हैं.

जीई एयरोस्पेस के विशेषज्ञ भी जांच में होंगे शामिल

बता दें कि इन्वेस्टिगेटर्स की जांच में भागीदारी ग्लोबल सिविल एविएशन नियमों, विशेष रूप से इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) के अनुसार है, जो विमान के निर्माता देश और हादसे से पीड़ित देशों के बीच सहयोग को अनिवार्य बनाता है. जांच में अमेरिकी इंजन आपूर्तिकर्ता जीई एयरोस्पेस के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जिसने भारत में जांच को प्राथमिकता देने के लिए अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर भी बरामद

वहीं इस हादसे के एक दिन बाद विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) यानी ब्लैकबॉक्स बरामद कर लिया गया था. बता दें कि इस ब्‍लैक बॉक्‍स में विमान से जुड़ी सभी अहम जानकारियां होती हैं. वहीं, इसके साथ ही कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढें:-विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएई के उप-प्रधानमंत्री से की बात, पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति पर जाहिर की चिंता

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version