अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रही नजदीकियां, पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ लंच करेंगे ट्रंप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America-Pakistan Relation: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात करेंगे. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार के लिए जारी राष्ट्रपति ट्रंप के शेड्यूल में दी गई है. उसमें लिखा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को कैबिनेट रूम में पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के साथ लंच करेंगे.

दरअसल, पाकिसतानी सेना प्रमुख इस वक्‍त अमेरिका में है. रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य नेता के अपने अमेरिकी दौरे के दौरान विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मिलने की उम्मीद है. बता दें कि मुनीर कथित तौर पर अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं.

पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं मुनीर

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे मुनीर कि यह यात्रा “मुख्य रूप से द्विपक्षीय प्रकृति की” है, जो आधिकारिक तौर पर 14 जून को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के समारोह से बिल्‍कुल अलग है.

बता दें कि हाल ही में ऐसी अफवाहें थीं कि पाकिस्तानी फील्ड मार्शल अमेरिकी सेना दिवस परेड में शामिल होंगे, लेकिन अमेरिका ने इस दावें को पूरी तरह‍ से खारिज कर दिया. इस संबंध में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि “यह झूठ है. किसी भी विदेशी सैन्य नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था.

आसिम मुनीर का अमेरिका में हुआ विरोध

वहीं, आसिम मुनीर को अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान  विदेशी पाकिस्तानियों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

आसिम मुनीर के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी

इतना ही नहीं, सोमवार को जब वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में जब पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर का स्वागत किया जा रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने “पाकिस्तानियों के कातिल” और “इस्लामाबाद के कातिल” के नारे लगाए. इस दौरान लोगों में मुनीर के खिलाफ खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखा गया, जिसका कई वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इसे भी पढें:-कनाडा की यात्रा के बाद क्रोएशिया रवाना हुए PM Modi, प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

More Articles Like This

Exit mobile version