अमेरिका के फीनिक्स हवाई अड्डे पर गोलियों की बौछार, बंदूकधारी और लड़की गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Phoenix airport: अमेरिका के फीनिक्स हवाई अड्डे पर भीषण गोलीबारी की खबर सामने आई है. इस मामले में एक संदिग्ध आदमी और एक लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि हमलावरों ने हवाई अड्डे पर फायरिंग क्यों की.

फीनिक्स पुलिस के मुताबिक, यह गोलीबारी की घटना बुधवार की रात टर्मिनल 4 में सुरक्षा चौकियों के बाहर स्थित हवाई अड्डे के एक रेस्तरां में हुई. इस दौरान एक महिला और दो वयस्क पुरुषों को गोली लगी है, जिसमें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

3 लोगों को मारी गोली

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानता था और उनके बीच हाथापाई हुई, जिसके कारण उनमें से एक ने बंदूक निकाली और हथियार चला दिया. फीनिक्स पुलिस सार्जेंट ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक पारिवारिक विवाद था जो बढ़ गया. वहीं, इससे पहले पुलिस ने पहले कहा था कि घटना में तीन लोगों को गोली मारी गई. बाद में उन्होंने कहा कि दो लोगों को गोली मारी गई. एक अन्य अज्ञात व्यक्ति घायल हुआ था.

इसे भी पढें:-इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ अटॉर्नी जनरल ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है मामला

Latest News

Navratri Mein Jau Kaise Boye: नवरात्रि में हरे-भरे जौ उगाने का आसान और सही तरीका, माता रानी का मिलेगा आशीर्वाद

नवरात्रि में जौ बोने का सही तरीका और विधि जानें ताकि आपके घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य आए. माता रानी की कृपा पाने के लिए यह जानना जरूरी है कि जौ को कैसे बोया जाए.

More Articles Like This

Exit mobile version