अमेरिका में बर्फिले तूफान ने रोकी 9 हजार से ज्यादा विमानों की उड़ान, कई इलाकों में इमरजेंसी का ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America winter storm: सर्दी के दिनों में ठंड, बर्फबारी और कोहरे के वजह अक्‍सर ही लोगों के जनजीवन प्रभावित होता है. साथ ही विमानों के संचालन पर भी इसका असर देखने मिलता है. ऐसे में अमेरिका के पूर्वोत्तर में बर्फबारी हुई. इसका असर हवाई ट्रैफिक पर देखने को मिला. इस दौरान कई विमान देरी से उड़ान भर रही है, तो कई को कैंसिल कर दिया गया है.

दरअसल, इन दिनों छुट्टियों का समय चल रहा है, जिससे पहले से ही भीड़ ज्यादा होने की उम्मीद रहती है. ऐसे में ही करीब 9 हजार से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द हो गईं या देर से उड़ान भरीं. हालांकि, बर्फबारी की वजह से वीकेंड पर हवाई जहाजों का ट्रैफिक रुक गया.

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी इमरजेंसी जारी

इस दौरान न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के अधिकारियों को मौसम की इमरजेंसी जारी करनी पड़ी. हालांकि, बर्फ वाला तूफान सुबह तक कम हो गया था. इमरजेंसी के साथ ही पूर्वोत्तर के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को खराब मौसम की वजह से सड़कों से दूर रहने की सलाह दी गई. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, “न्यूयॉर्क के लोगों की सुरक्षा मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और मैं इस तूफान के दौरान बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की अपील करती रहूंगी.”

इन इलाकों में हुई भारी बर्फबारी

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम की भविष्यवाणी वाले सेंटर के मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह तक, सेंट्रल न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज से लेकर राज्य के दक्षिण-पूर्व में लॉन्ग आइलैंड और कनेक्टिकट तक के इलाके में लगभग छह से 10 इंच (15 से 25 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी थी.

ओरावेक ने कहा, “न्यूयॉर्क सिटी में रात भर में दो से चार इंच बर्फ गिरी. सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फ गिरी, जो 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. अच्छी खबर यह है कि सबसे ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है. आज सुबह कुछ हल्की बर्फबारी बाकी है, जो दोपहर तक कम हो जाएगी.”

नौ हजार से ज्‍यादा उड़ाने प्रभावित

ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शनिवार को शाम तक 9,000 से ज्यादा घरेलू अमेरिकी विमान रद्द या लेट हो गए. इनमें से कई न्यूयॉर्क क्षेत्र में थे, जिसमें जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लागार्डिया एयरपोर्ट और नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल हैं.पेन्सिलवेनिया और मैसाचुसेट्स के ज्यादातर हिस्सों के लिए बर्फबारी की चेतावनी और सर्दियों के मौसम की सलाह भी जारी की गई थी.

इसे भी पढें:-भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

More Articles Like This

Exit mobile version