Mumbai: अमेरिकी महिला की वीडियो वायरल होते ही सक्रिय हुई मुंबई की सहार पुलिस ने ठगी के आरोप में 50 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर देशराज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि देशराज यादव ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित एक पांच सितारा होटल तक सिर्फ 400 मीटर की दूरी के लिए महिला से 18 हजार रुपए वसूल लिए. यह घटना 12 जनवरी को हुई, जब महिला अमेरिका से मुंबई पहुंची थी.
मुंबई में पर्यटकों के साथ ठगी के कई मामलों में से एक
यह घटना मुंबई में पर्यटकों के साथ ठगी के कई मामलों में से एक है. महिला ने हवाई अड्डे से होटल जाने के लिए टैक्सी लीए लेकिन ड्राइवर ने उसे सीधे होटल नहीं पहुंचाया. इसके बजाय वह उसे अंधेरी (पूर्व) इलाके में करीब 20 मिनट तक घुमाता रहा और फिर उसी इलाके में वापस लाकर होटल के सामने उतार दिया. इसके बाद उसने भारी भरकम किराया मांग लिया और 18 हजार रुपये वसूल लिए. महिला ने बताया कि ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति भी था, जिसने इस ठगी में मदद की.
टैक्सी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी बताया
मामला तब सुर्खियों में आया जब पीड़िता अर्जेंटीना एरियनो ने 26 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी आपबीती साझा की. उसने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टैक्सी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी बताया गया. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और एक लाख से ज्यादा बार देखा गया. पोस्ट देखते ही लोगों ने पुलिस को टैग किया और कार्रवाई की मांग की. हालांकि महिला से सीधे संपर्क नहीं हो पाया लेकिन सहार पुलिस ने 27 जनवरी को स्वत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया.
महज तीन घंटे के भीतर आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर आरोपी ड्राइवर को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि ड्राइवर ने जानबूझकर लंबा चक्कर लगाकर महिला को ठगा. यह घटना मुंबई में पर्यटकों के साथ ठगी के कई मामलों में से एक है. पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है. विदेशी पर्यटकों से अपील की गई है कि वे हमेशा मीटर से चलें. ऐप आधारित कैब का इस्तेमाल करें या आधिकारिक प्रीपेड टैक्सी चुनें.
इसे भी पढ़ें. 40 दिन के अंदर गौ माता को राज्य माता घोषित करें वरना…, योगी सरकार को शंकराचार्य ने दिया अल्टीमेटम