ASEAN शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे PM Modi, मलेशिया के PM ने दी जानकारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ASEAN Summit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्‍मेलन में भाग नहीं लेंगे. इसकी जानकारी मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कि आसियान शिखर सम्‍मेलन 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. हालांकि इससे पहले ही पीएम मोदी और मलेशिया के पीएम ने फोन पर आप स में बात की.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करके मलेशिया के प्रधानमंत्री आसियान शिखर सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

समिट में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि ”मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई. मैंने उन्हें मलेशिया की ASEAN अध्यक्षता पर बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. मैं ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और ASEAN-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और बेहतर करने की उम्मीद करता हूँ.”

इसे भी पढें:- अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे को लेकर चीन के बयान पर ट्रंप की प्रतिक्रिया, बताई रूस के साथ बैठक रद्द करने की वजह

Latest News

बजट 2026 में पूंजीगत व्यय 15% बढ़ने के संकेत, राजकोषीय घाटा 4.2% रहने का अनुमान: Report

केंद्रीय बजट 2026 में सरकार का कुल खर्च 53.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. पूंजीगत व्यय में 15% बढ़ोतरी और राजकोषीय घाटा जीडीपी का करीब 4.2% रहने का अनुमान है.

More Articles Like This