असम में भूकंप के झटके से कांपी धरती, जानें मौजूदा हाल

Assam Earthquake : असम में सोमवार को तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिले में था. बताया जा रहा है कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है. इतना ही नही बल्कि असम के और भी कई राज्‍यों में भूकंप के झटके महसूस किया गया. जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 17 मिनट पर आया.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार असम के अलावा मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी भूकंप का असर देखा गया. ऐसे में भूकंप का केंद्र जमीन के लगभग 50 किलोमीटर नीचे था, जिसके वजह से काफी दूर तक झटके महसूस किए गए.

हालात पर नजर बनाए हुए आपदा प्रबंधन विभाग

सबसे अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. इस दौरान प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों से लगातार जानकारी जुटाई जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मुश्किलों का सामना किया जा सके.

प्रशासन ने लोगों से की अपील

इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें. इसे लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए और सुरक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन करना चाहिए.

भूकंप की भयावह से जुड़ा असम का इतिहास

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार असम का इतिहास भूकंप की भयावह घटनाओं से जुड़ा रहा है. बता दें कि यह इलाका देश के सबसे ज्यादा भूकंप-संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है. माना जाता है कि इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय प्लेट और यूरेशियाई प्लेट का आपस में टकराना है. इसी टकराव के कारण यहां बार-बार जमीन के नीचे हलचल होती रहती है और तेज झटके महसूस किए जाते हैं.

  इसे भी पढें :- दूसरी मिलिट्री स्ट्राइक…, अमेरिका ने वेनेजुएला को दी धमकी, कहा- शर्तें नहीं मानी तो…

Latest News

कासिमाबाद में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा, संत पंकज जी बोले— चरित्र ही मानव जीवन की पूंजी

कासिमाबाद (गाजीपुर): जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा के कल 6 जनवरी को कासिमाबाद विकास खण्ड के ग्राम कटया लहंग पहुंचने पर भव्य...

More Articles Like This

Exit mobile version