विरोध प्रदर्शनों के बीच खामनेई की अमेरिका को बड़ी चेतावनी, बोले- ‘दुश्मन भुगतेगा खामियाजा’

Ayatollah Ali Khamenei : 9 जनवरी 2026 को ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का भाषण प्रसारित किया है. बता दें कि तेहरान समेत सभी बड़े शहरों और ग्रामीण इलाकों में बयान जारी किया गया है. ऐसे में देश में अशांति के बीच अपने पहले भाषण में खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अमेरिका में समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है.

खामेनेई ने अमेरिका को दी चेतावनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान खामेनेई ने कहा कि ईरान विदेशी समर्थित ऑपरेटिव्स को बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके साथ ही कुछ दंगाई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान खामेनेई ने अमेरिका को चेतावनी दी और कहा कि ‘ट्रंप अपने देश की चिंता करें, क्योंकि ईरान विदेशी दबाव के सामने नहीं झुकेगा.’

खामेनेई ने ईरान के युवाओं से की अपील

इसके साथ ही ईरान के युवाओं से खामेनेई ने अपील करते हुए कहा कि ‘एकता बनाए रखें और तैयार रहें, क्योंकि एकजुट राष्ट्र को हराने की किसी भी देश में ताकत नही है. अपने देश और लोगों की रक्षा करना आक्रमण नहीं, बल्कि साम्राज्यवाद के सामने साहस है.’

अपने देश की समस्‍याओं पर ध्‍यान दें- खामनेई

मीडिया रिपोर्ट के दौरान खामेनेई ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘प्रदर्शनकारी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं. ईरान को बहुत कड़े शब्दों में, बल्कि अभी मैं आपसे जो कह रहा हूं उससे भी कहीं अधिक कड़े शब्दों में, यह बताया गया कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’ उन्होंने ये भी कहा कि ट्रम्प को ‘सत्ता से बेदखल’ कर दिया जाएगा. ऐसे में उन्‍होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें :- रूस ने यूक्रेन पर दागी ‘ओरेशनिक हाइपरसोनिक मिसाइल’, बोला-पुतिन के आवास पर हमले का ज़ेलेंस्की को दिया जवाब

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version