परमाणु प्रोग्राम को लेकर खामनेई ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- ‘सरेंडर नहीं करेगा ईरान’

Ayatollah Ali Khamenei To US : ईरान ने एक बार फिर परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका को चेताते हुए स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि वो किसी भी दबाव के आगे सरेंडर नहीं करेंगे. ऐसे में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ वर्तमान स्थिति अनसुलझी है. इस दौरान परमाणु को लेकर तेहरान पश्चिमी शक्तियों के साथ गतिरोध के बीच वॉशिंगटन के दबाव में कभी नहीं झुकेगा. बता दें कि यह जानकारी मीडिया की ओर से दी गई है.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, 12 दिनों के युद्ध के दौरान जून 2025 में ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका और इजरायल द्वारा बमबारी की गई थी, इसी के बाद इस्लामिक गणराज्य ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता स्थगित कर दी थी.

गलत उम्‍मीदें रखने वालों के खिलाफ लड़ेगा ईरान

इस मामले को लेकर अयातुल्ला अली खामेनेई की यह टिप्पणी ईरान और यूरोपीय देशों की तरफ से संवर्धन कार्य पर अंकुश लगाने के लिए पूर्ण वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमति के बाद आई है. ऐसे में उन्‍होंने कथित तौर पर कहा कि “वे चाहते हैं कि ईरान अमेरिका का आज्ञाकारी बने. उन्‍होंने ये भी कहा कि किसी के दबाव में न आकर और ईरानी राष्ट्र ऐसी गलत उम्मीदें रखने वालों के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खड़ा रहेगा.”

फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने दी धमकी, कहा…

इस दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता का कहना है कि जो लोग हमसे अमेरिका के खिलाफ नारे न लगाने और अमेरिका के साथ सीधी बातचीत करने के लिए कहते हैं, वे सिर्फ़ दिखावा करते हैं, उनका कहना है कि यह मुद्दा पूरी तरह से अनसुलझा है. ऐसे में इस मामले को लेकर यूरोपीय देश फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने कहा है कि अगर बातचीत की मेज पर तेहरान वापस नहीं आता है तो वे स्नैपबैक व्यवस्था (इसका अर्थ है कि प्रतिबंधों से राहत को रद्द किया जा सकता है और मूल प्रतिबंधों को फिर से लागू किया जा सकता है) के तहत फिर से ईरान पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों को लागू कर सकते हैं.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने कहा कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है, जबकि तेहरान केवल परमाणु ऊर्जा विकसित करने में लगे हैं.

 इसे भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत ने की पाकिस्तान की बड़ी मदद, शर्म से झुका आसिम मुनीर का सिर

More Articles Like This

Exit mobile version