Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने घायलों की पुष्टि की है. धमाका इतना तेज था कि इमारत की दीवारें टूट गईं और आस-पास के लोग दहशत में आ गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है.
कॉकटेल, रासायनिक पदार्थ और बम बनाने से जुड़ा मिला सामान
पुलिस को मौके पर मदरसे की इमारत से देसी बम जैसे कॉकटेल, रासायनिक पदार्थ और बम बनाने से जुड़ा सामान मिला है. मामले को गंभीर माना जा रहा है. यह विस्फोट शुक्रवार 26 दिसंबर की दोपहर को ढाका के बाहरी इलाके दक्षिण केरानीगंज के हसनाबाद क्षेत्र में हुआ. जिस इमारत में धमाका हुआ, वह उम्मल क़ुरा इंटरनेशनल मदरसा की एक मंजिला इमारत थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक मदरसे में करीब 50 छात्र पढ़ते हैं लेकिन राहत की बात यह रही कि धमाके के समय कोई कक्षा नहीं चल रही थी.
पास की एक दूसरी इमारत में भी आईं दरारें
धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की वजह से मदरसे के कई कमरों की दीवारें गिर गईं. दो कमरों की दीवारें पूरी तरह ढह गईं जबकि छत और खंभों में दरारें पड़ गईं. इतना ही नहीं पास की एक दूसरी इमारत में भी दरारें आ गईं, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस विस्फोट में कुल चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
पिछले तीन साल से किराए पर दी गई थी इमारत
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत पिछले तीन साल से किराए पर दी गई थी. पहले इसे मुफ्ती हारून ने किराए पर लिया था. बाद में उन्होंने मदरसे की जिम्मेदारी अपने साले अल अमीन को सौंप दी थी. उसी समय से यही लोग मदरसे का संचालन कर रहे थे. इमारत की मालकिन परवीन बेगम का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की गलत या गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि इमारत के अंदर इस तरह का सामान रखा गया है.
विस्फोट की असली वजह अभी साफ नहीं
पुलिस अधीक्षक मिजानुर के मुताबिक विस्फोट की असली वजह अभी साफ नहीं है. उन्होंने बताया कि पूरा इलाका घेर लिया गया है और जांच चल रही है. पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं? इस धमाके के बाद इलाके में कई सवाल खड़े हो गए हैं. मदरसे में बम बनाने का सामान क्यों रखा गया था? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे?
इसे भी पढ़ें. पाकिस्तान की निकल जाएगी हेकड़ी! सिंधु जल संधि के बाद भारत का एक और बड़ा फैसला