जल्‍द से जल्‍द चुनाव कराए, वरना… खालिदा जिया के सलाहकार ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया के सलाहकार जैनुल अब्दिन फारूक ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस को बड़ी चेतावनी दे डाली. उन्‍होंने कहा कि नदियां चट्टानों से टकराएं बिना अपना रास्‍ता नहीं बदलती.

दरअसल, शनिवार को जातीयतावादी तोरण दल की केंद्रीय समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैनुल अब्दिन फारूक ने कहा कि मैं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस से अपील करता हूं कि जनता का आक्रोश बढ़ने से पहले देश में चुनाव करा लिए जाएं.

देश की जनता को मोहम्‍मद यूनुस से काफी उम्‍मीदें

इस दौरान देश में शीघ्र चुनाव कराने और राज्य के पुनर्गठन के लिए बीएनपी की कार्यवाहक अध्यक्ष की ओर से घोषित 31 सूत्री रूपरेखा के कार्यान्वयन की मांग की गई. खालिदा जिया के सलाहकार ने कहा कि देश के लोगों को मोहम्मद यूनुस से काफी उम्मीदें हैं और वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं. चुनाव कराने के लिए अंतरिम सरकार के मुखिया को अगले कुछ ही दिनों में देश की जनता को सब कुछ स्पष्ट कर देना चाहिए.

लोग अपके खिलाफ हो इससे पहले ही…

जैनुल अब्दिन फारूक ने मोहम्मद यूनुस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है, उस गर्व को मत तोड़िए. उन्‍होंने कहा कि नदियां चट्टानों से टकराए बिना अपना रास्ता नहीं बदलतीं. इसलिए लोगों का आपके प्रति गुस्सा बढ़ जाए और वो आपके खिलाफ हो जाएं इससे पहले ही  आप देश में चुनाव करा दें.

बीएनपी नेता ने यूनुस पर लगाए ये आरोप

बीएनपी के वरिष्ठ नेता जैनुल अब्दिन फारूक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चुनाव कराने में हिचकिचा रही है. साथ ही उन्होंने 1991 में जस्टिस शहाबुद्दीन अहमद की तरह चुनाव कराने की मांग की. इतना ही नहीं, फारुक ने अपने भाषण के दौरान कॉरिडोर के मुद्दे को लेकर भी सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें:-‘अमेरिकी धमकियों से नहीं डरता ईरान’, परमाणु वार्ता पर राष्ट्रपति पेजेशकियान का बड़ा बयान

 

Latest News

पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे PM मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रपति जॉन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को घाना पहुंचे. यह 2 जुलाई से शुुरू हुई उनकी पांच देशों की...

More Articles Like This

Exit mobile version