Bangladesh’s popular actress Nusraat Faria Detained: बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार एक एक कर शेख हसीना से जुडे़ लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. ऐसे में ही अब बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री नुसरत फारिया को हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है. अभिनेत्री नुसरत फारिया का गुनाह केवल इतना है कि उन्होंने एक फिल्म में अपदस्थ बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना का किरदार निभाया था.
रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय अभिनेत्री को आज सुबह ही थाईलैंड जाते समय शाह जलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया किया गया. जुलाई में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास के मामले में 29 अप्रैल को नुसरत फारिया समेत कई अभिनेताओं पर मामला दर्ज किया गया था. साथ ही गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था.
फिल्म में फारिया ने निभाई थी शेख हसीना की भूमिका
पुलिस के मुताबिक, फारिया को गिरफ्तारी के बाद ढाका के वतारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. इसके बाद उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के कार्यालय भेज दिया गया. फारिया ने 2023 की फिल्म ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में हसीना की भूमिका निभाई थी, जिसे दिवंगत निर्देशक श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था. यह फिल्म बांग्लादेश और भारत का संयुक्त निर्माण था.
इसे भी पढें:-इजरायल ने गाजा पर बरपाया कहर, 24 घंटे में 250 से अधिक लोगों की मौत; कई अस्पताल भी बंद