जर्मनी में बैंक डकैती: ड्रिल कर बनाया रास्ता, तोड़े 3,000 सेफ बॉक्स, 30 मिलियन यूरो का भारी नुकसान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Robbery In Germany: जर्मनी से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पश्चिमी शहर में स्पार्कासे बचत बैंक की शाखा पर हॉलीवुड स्टाइल की डकैती की घटना ने सभी को चौंका दिया है. चोरों ने बैंक की अंडरग्राउंड वॉल्ट में घुसने के लिए बड़ा ड्रिल इस्तेमाल किया और 3,000 सेफ डिपॉजिट बॉक्स तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, चोरों ने पार्किंग गेराज से वॉल्ट तक रास्ता ड्रिल कर बनाया. गवाहों ने बताया कि शनिवार और रविवार की रातों में कई लोग बड़े बैग ले जाते दिखे. सुरक्षा कैमरे में देखा गया कि सोमवार सुबह एक ब्लैक ऑडी RS 6 पार्किंग गेराज से निकली, जिसमें मास्क पहने लोग नजर आए.

चोरों ने बैंक बंद होने का उठाया फायदा

मीडिया रिपोर्टस की माने तो चोरों ने क्रिसमस और बैंक बंद होने का फायदा उठाया. पुलिस का अनुमान है कि गिरोह ने छुट्टियों और सप्ताहांत में कई घंटों तक ड्रिलिंग की. चोरी की जानकारी तब मिली, जब 29 दिसंबर की सुबह फायर अलार्म बजा और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं. इस घटना के बाद बैंक ने ग्राहकों के लिए हॉटलाइन शुरू की और प्रभावित लोगों को सूचना दी. बैंक के प्रवक्ता फ्रैंक क्रालमैन ने कहा कि  हम इस घटना से सदमे में हैं.

बैंक के बाहर जमा हुए सैकड़ों ग्राहक

घटना की जानकारी होने के बाद बैंक के बाहर सैकड़ों ग्राहक जमा हो गए और अपने नुकसान की जानकारी मांगने लगे. कई ग्राहकों ने कहा कि उनका नुकसान उनके बीमित मूल्य से भी ज्यादा है. पुलिस ने कहा कि यह डकैती बहुत ही पेशेवर तरीके से की गई थी और इसे फिल्म ‘ओशन इलेवन’ जैसा बताया. पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने आगे बताया कि चोरी में शामिल हजारों सेफ बॉक्स का औसत बीमा मूल्य 10,000 यूरो से ज्यादा है, इसलिए अनुमानित नुकसान लगभग 30 मिलियन यूरो का है.

Latest News

न्यू ईयर पार्टी के लिए बनाए ये 5 स्वादिष्ट स्नैक्स, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

New Year Party : साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर की रात हर कोई पार्टी के मूड में...

More Articles Like This

Exit mobile version