ट्रंप से मिलने से पहले इजरायली पीएम नेतन्याहू ने यमन में मचाई तबाही, अब ईरान की बारी?

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-Israel Relations: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मिलने वाले हैं. ऐसे में पूरी दुनिया की नजर इस मुलाकात पर है क्योंकि नेतन्याहू जब भी डोनाल्ड ट्रंप से मिले हैं, उन्होंने कुछ बड़ा किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ईरान और खामेनेई को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. वहीं खबर है कि मुलाकात से पहले इजरायल ने यमन के हूतियों को दहला दिया है.

हमले से यमन में मची तबाही

ट्रंप से मुलाकात से पहले ही नेतन्याहू ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. ईरान से पहले उसके प्रॉक्सी हूती पर बहुत बड़ा हवाई हमला किया गया है. इस एयरस्ट्राइक में यमन में बड़ी तबाही मची है, ऐसी तबाही जिसकी हूती विद्रोहियों ने कल्पना नहीं की थी. बताया जा रहा है ये तबाही तूफान से पहले का छोटा ट्रेलर हो सकती है..

तीन बंदरगाहों पर हमला

इजरायल ने लाल सागर में यमन की तीन बंदरगाहों पर भीषण हमला किया है. हमले में हूती के तीनों बंदरगाहों पर बड़ी तबाही मची है और कई जहाजों में आग लग गई है. खबरों के अनुसार, इजरायली हमले में 500 से ज्यादा कंटनेर और 50 से ज्यादा बोट खाक हो गए हैं इजरायल के इस हमले का केंद्र होदेइदाह बंदरगाह रही है, जिसमें हमले के बाद भारी तबाही मची है. इस सैन्‍य कार्रवाई में हूती के 60 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया था और इस हमले को अंजाम देने में F-35 सहित कई विमानों शामिल थे.

फिलिस्तीन को समर्थन जारी रहेगा

समूह के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल सारी ने स्‍पष्‍ट किया कि यमनी सशस्त्र बल ‘हमारे लोगों और हमारे राष्ट्र के स्वतंत्र लोगों को आश्वस्त करते हैं कि वे उच्च स्तर की तत्परता पर हैं और यह कि इजरायली हमले उन पर या उनकी सैन्य क्षमताओं को प्रभावित नहीं करेंगे. जनरल सारी ने जोर देकर कहा कि गाजा और फिलिस्तीन के लिए सहायता अभियान तेज गति से जारी रहेंगे और हम अपने देश और अपने राष्ट्र की रक्षा पूरी ताकत से करेंगे, अगर ईश्वर चाहेगा.

ये भी पढ़ें :- यूएस-चीन ट्रेड वॉर के बीच मुकेश अंबानी की एंट्री? बीजिंग पहुंचने वाला गैस जहाज अब आ रहा भारत

 

Latest News

Shubhanshu Shukla से अंतरिक्ष से इसरो प्रमुख वी. नारायणन से की फोन पर बात,  ISS तक सुरक्षित यात्रा के लिए दिया धन्‍यवाद

Shubhanshu Shukla: एक्सिओम-4 मिशन के तहत आईएसएस पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी...

More Articles Like This