खालिस्तानी आतंक पर लगातार कस रहा शिकंजा, UAE से भारत लाया गया BKI से जुड़ा परमिंदर सिंह पिंडी

Must Read

Chandigarh: खालिस्तानी आतंक पर भारत लगातार शिकंजा कस रहा है. इसी बीच पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तान में छिपे खालिस्तान समर्थक आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया के गैंग के करीबी खालिस्तानी आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबू धाबी से भारत प्रत्यर्पित किया गया. बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े परमिंदर पर कई आरोप हैं.

पंजाब पुलिस की अंतरराष्ट्रीय सहयोग का एक बड़ा प्रमाण

यह पंजाब में पेट्रोल पंप हमलों, फिरौती और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित था. इस प्रत्यर्पण से पंजाब पुलिस की अंतरराष्ट्रीय सहयोग और उन्नत जांच क्षमता का एक बड़ा प्रमाण सामने आया है. पुलिस ने इस संयुक्त प्रयास को आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी जीत बताया है. रिंदा और पिंडी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के तहत पंजाब पुलिस की चार सदस्यीय टीम 24 सितंबर को UAE पहुंची थी. टीम ने विदेश मंत्रालय और UAE के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं. इसके बाद आतंकी को सुरक्षित रूप से भारत लाया गया.

UAE सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद

पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और UAE सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद किया. DGP गौरव यादव ने बताया कि यह ऐतिहासिक प्रत्यर्पण पंजाब पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति, संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता और वैश्विक स्तर पर हमारी कार्रवाई क्षमता को दर्शाता है. पिंडी, हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है और बटाला क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक हमलों और जबरन वसूली जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल था.

आतंकी को न्याय के कठघरे में लाया गया वापस

DGP गौरव यादव ने आगे बताया कि बाटला पुलिस की ओर से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकी को न्याय के कठघरे में वापस लाया गया. पंजाब पुलिस ने इस संयुक्त प्रयास को आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी जीत बताया है.

इसे भी पढ़ें. भारत ने UN में शहबाज शरीफ के दावों पर पाकिस्तान को जमकर धोया, कहा- ‘तबाह हुए रनवे…’

Latest News

पाकिस्तान में सेना और सरकार मिलकर करते हैं शासन, चीन के साथ दशकों पुराना संबंध-रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

Islamabad: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हमारा चीन के साथ संबंध दशकों पुराना है....

More Articles Like This