कैलिफोर्निया में क्लिनिक के बाहर बम विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के कैलिफोर्निया से बम धमाके खबर है. यहां एक फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर शनिवार को बम विस्‍फोट हुआ जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस घटना में चार लोग घायल हैं. संघीय जांच ब्‍यूरो (FBI) ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है. जा‍नकारी के अनुसार, विस्‍फोट पाम स्प्रिंग्‍स शहर के डाउनटाउन में हुआ, जिसमें क्‍लीनिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियों और दरवाजे उड़ गए.

जानबूझकर क्लिनिक को बनाया गया निशाना

एफबीआई के लॉस एंजिलिस कार्यालय के प्रमुख अकील डेविस ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि घटना स्थल पर स्थित क्लिनिक को जानबूझकर टारगेट किया गया. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला क्यों माना और इसका आधार क्या है. पाम स्प्रिंग्स पुलिस प्रमुख एंडी मिल्स ने इस घटना को जानबूझकर की गई हिंसा बताते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित हमला प्रतीत होता है.

कार बम ब्लास्ट की आशंका

डेविस ने कहा कि इस घटना में मरे व्‍यक्ति पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है और यह स्पष्ट नहीं है कि वही व्यक्ति हमलावर था या नहीं. मामले से जुड़े दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस घटना की जांच संभावित कार बम विस्फोट के तौर पर की जा रही है. एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि जांचकर्ता मान रहे हैं कि मारा गया व्यक्ति संभवतः वही था, जिसने धमाका किया. हालांकि जांच अभी प्रारंभिक स्‍टेज में में हैं.

क्लिनिक पर असर और डॉक्टर का बयान

जिस क्लिनिक को निशाना बनाया गया, वह ‘अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स’ है, जहां प्रजनन संबंधी उपचार किया जाता है. क्लिनिक के संचालक डॉ. माहेर अब्दल्लाह ने पुष्टि की कि क्लिनिक धमाके में क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि राहत की बात ये है कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें :- US: ह्वाइट हाउस में 2 आतंकियों की नियुक्ति, एक का लश्कर-ए-तैयबा से संबंध

 

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This