BRICS: ब्राजील में हो रहे ब्रिक्स समिट में शामिल नहीं होंगे शी जिनपिंग, क्‍या है वजह, कौन लेगा उनकी जगह?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BRICS Summit: ब्राजील में होने वाले ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन में चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग नहीं शामिल होंगे. इसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान की है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली  च्यांग ब्रिक्स शिखर सम्मेलम में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि उन्‍होंन ये नहीं बताया कि जिनपिंग के इस समिट में शामिल न होने की क्‍या वजह है.

पीएम मोदी भी होंगे शामिल

बता दें कि ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 6 और 7 जुलाई ब्रिक्स देशों का वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्‍व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की जाएगी और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी.

समिट में वर्चुअली शामिल होंगे रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन

वहीं, इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा था कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ब्राजील में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन वर्चुअली इस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

BRICS में शामिल हैं ये देश

इस साल 6-7 जुलाई को  ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में 17वां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. वर्तमान में BRICS समूह का अध्यक्ष ब्राजील है. इस समूह में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. वहीं, हाल ही में इस समूह को विस्‍तार देकर मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई को भी सदस्य बनाया गया है.

2023 में पुतिन ने भी नहीं लिया था समिट में हिस्‍सा

वहीं, इससे पहलें साल 2023 में भी पुतिन ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए BRICS सम्मेलन में भाग नहीं लिया था. बता दें कि लगभग दो साल पहले यूक्रेन के अनुराध पर उनके खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. दरअसल, ब्राजील भी ICC का सदस्य है ऐसे में वारंट का पालन करना उसके लिए होता है.

इसे भी पढें:-अमेरिका में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने एस जयशंकर के साथ की द्विपक्षीय बैठक, कहा- भारत के साथ मजबूत हुए रिश्ते

Latest News

PM Modi In Ghana: पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ की द्विपक्षीय बैठक, जानिए क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय बैठक की,...

More Articles Like This

Exit mobile version