इस देश में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक..,आखिर क्यों लिया गया यह फैसला..?

Must Read

Canada: कनाडा में गोलीबारी की घटनाओं के बाद भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है. ओकविल में स्थित एक सिनेमाघर में हफ्ते भर में दो बार जोरदार हमला हुआ. पहले सिनेमाघर में आग लगा दी गई फिर जमकर फायरिंग की गई. सिनेमाघरों में घटनाएं ऐसे समय पर हुई जब वहां भारतीय फिलोमों की स्क्रीनिंग हो रही थी. इसी वजह से भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई.

सभी “Made in India” फिल्में और प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने की मांग

दूसरी ओर सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने ये ऐलान किया है कि कनाडा में सभी “Made in India” फिल्में और प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया जाए. ओकविल स्थित Film।ca इन हमलों को दक्षिण एशियाई फिल्मों के प्रदर्शन से जोड़कर देख रही है. जिसके बाद ऋषभ शेट्टी की ‘कंटारा: अ लीजेंड चैप्टर 1’ और पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ की स्क्रीनिंग रोकी गई. गोलीबारी और आगजनी की इन घटनाओं के पीछे खालिस्तानी आतंकियों के हाथ होने का शक है.

थिएटर के एंट्री गेट पर ज्वलनशील पदार्थों के साथ देखे गए दो संदिग्ध

थिएटर को पहली बार 25 सितंबर को सुबह करीब 5.20 बजे निशाना बनाया गया था. हाल्टन पुलिस के अनुसार थिएटर के एंट्री गेट पर दो संदिग्धों को हाथ में ज्वलनशील पदार्थों के साथ देखा गया था. पहली बार हमले में केवल बाहरी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि थिएटर के बाहरी हिस्से में लगी थी. वहीं दूसरा हमला बुधवार 2 अक्टूबर को हुआ, जब एक संदिग्ध ने रात 1.50 बजे थिएटर की बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर कई राउंड की फायरिंग की.

सीसीटीवी वीडियो में एक ग्रे रंग की एसयूवी थिएटर के बाहर दिखी

पुलिस के अनुसार संदिग्ध की पहचान सांवले रंग के भारी-भरकम शख्स के रूप में हुई है. जिसने काले रंग के कपडे के साथ मुंह को नकाब से ढक रखा है. Film।ca द्वारा ऑनलाइन शेयर किए सीसीटीवी वीडियो में एक ग्रे रंग की एसयूवी रात लगभग 2 बजे थिएटर के बाहर आती दिखाई दे रही है. इसमें से हुडी पहना एक शख्स थिएटर के प्रवेश द्वार की ओर बढ़ता है और फिर भाग जाता है.

एसयूवी दो बार फिर पार्किंग में लौटी

यही एसयूवी दो बार फिर पार्किंग में लौटी. सुबह लगभग 5.15 बजे एक सफ़ेद रंग की एसयूवी अंदर आई. कुछ ही देर बादए वीडियो में दो व्यक्ति थिएटर के दरवाज़े पर पहुंचते हैं. दोनों एक लाल रंग डिब्बे से ज्वलनशील पदार्थ छिड़क माचिस से आग लगाकर भाग जाते हैं.

इसे भी पढ़ें. आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में दी चेतावनी, कहा- ‘भूगोल में जगह बनानी है तो…’

Latest News

04 October 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This