Toronto: अमेरिका में कनाडा के वित्त विशेषज्ञ मार्क वाइजमैन देश के अगले राजदूत होंगे. 55 वर्षीय वाइजमैन इससे पहले कनाडा पेंशन प्लान के निवेश कोष का संचालन कर चुके हैं और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान में इक्विटी फंड्स का प्रबंधन भी किया है. वाइजमैन, किर्स्टन हिलमैन की जगह लेंगे, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोमवार को इसकी घोषणा की है.
15 फरवरी को अपना पदभार संभालेंगे वाइजमैन
यह नियुक्ति ऐसे अहम समय पर की गई है, जब दोनों प्रमुख व्यापारिक साझेदार देशों के बीच संबंध निर्णायक दौर से गुजर रहे हैं. वाइजमैन 15 फरवरी को अपना पदभार संभालेंगे और अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा से जुड़ी वार्ताओं में शामिल होंगे. कार्नी ने एक बयान में कहा कि मार्क वाइजमैन इस महत्वपूर्ण समय में अमेरिका के साथ हमारे संबंधों के लिए व्यापक अनुभव, मजबूत संपर्क और गहरी प्रतिबद्धता लेकर आ रहे हैं.
हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे वाइजमैन
हमारे वार्ताकार दल के एक प्रमुख सदस्य के रूप में वह कनाडाई कामगारों, व्यवसायों और संस्थानों के हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. 55 वर्षीय वाइजमैन इससे पहले कनाडा पेंशन प्लान के निवेश कोष का संचालन कर चुके हैं और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान में इक्विटी फंड्स का प्रबंधन भी किया है. वे 2016 में दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक में ग्लोबल हेड ऑफ एक्टिव इक्विटीज बने थे. हालांकि 2019 में उन्होंने कंपनी छोड़ी और बाद में अल्बर्टा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉर्प के चेयरमैन बने.
कनाडा 36 अमेरिकी राज्यों के लिए सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य
कनाडा और अमेरिका के बीच आर्थिक रिश्ते बेहद गहरे हैं. कनाडा 36 अमेरिकी राज्यों के लिए सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है और रोज़ाना अरबों डॉलर का व्यापार सीमा पार होता है. अमेरिका को कच्चे तेल, बिजली, स्टील, एल्युमिनियम और रणनीतिक खनिजों की आपूर्ति में भी कनाडा की भूमिका अहम है. ऐसे में वाइजमैन की नियुक्ति को द्विपक्षीय रिश्तों को स्थिर और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें. भारतीय उच्चायुक्त को बांग्लादेश ने किया तलब, भारत में विरोध-प्रदर्शन के बाद यूनुस सरकार टेंशन में